कहते हैं जानवरों को खतरे का आभास इंसानों से पहले हो जाता है. लेकिन क्या जानवर मौत को भी सूंघ सकते हैं? क्या कोई बिल्ली मौत की सच्ची भविष्यवाणी कर सकती है? अमेरिका के एक प्रोफेसर का ऐसा ही दावा है. आइये आपको मिलवाते हैं ऑस्कर से. जी हां, मौत की भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली