scorecardresearch
 
Advertisement

कभी 89 kg था भूमि पेडनेकर का वजन, अब दिखती हैं ऐसी

कभी 89 kg था भूमि पेडनेकर का वजन, अब दिखती हैं ऐसी

भूमि पेडनेकर पहली फिल्म ''दम लगा के हईशा'' में ओवरवेट महिला के रोल में दिखी थीं. लेकिन बाद में उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हआ. 2017 में जब उनकी दूसरी फिल्म आई तो उनके गजब के ट्रांसफॉर्मेशन-मेकओवर ने सभी को चौंकाया. भूमि का स्लिम और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. भूमि को उनके 'फैट टू फिट' लुक के लिए सराहा जाता है. भूमि ने पहली फिल्म ''दम लगा के हईशा'' के किरदार के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था. ''दम लगा के हईशा'' के दौरान उनका वजन 89 किलो था. 2015 में फिल्म रिलीज के तुरंत बाद उन्होंने वजन घटाया. 2017 तक उनका वजन 57 किलो हो गया. भूमि कहती हैं, ''मुझे वजन बढ़ाने-घटाने का प्रोसीजर बेहद टफ लगा. मैं दोबारा से 27 किलो कभी नहीं बढ़ाऊंगी.'' भूमि ने दम लगा के हईशा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, लस्ट स्टोरीज में काम किया है. उनकी अगली फिल्म सोन चिरैया है.

Advertisement
Advertisement