scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसी थी अर्जुन रामपाल की लवस्टोरी, हॉस्टल रूम में लगाते थे पत्नी के पोस्टर

ऐसी थी अर्जुन रामपाल की लवस्टोरी, हॉस्टल रूम में लगाते थे पत्नी के पोस्टर

अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. आज ये जोड़ी अलग हो गई है. लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत रही है. अर्जुन रामपाल ने बताया था जब वे पहली बार रैंप पर चले थे तो उन्होंने डर के मारे मेहर का हाथ थाम लिया था. अर्जुन रामपाल ने कहा था, जब मैंने करियर की शुरुआत की तब मेहर मॉडलिंग इंडस्ट्री का सफल नाम बन गई थीं. अर्जुन ने कहा था, जब मैं हॉस्टल में रहता था तो मेरे कमरे में मेहर का पोस्टर लगा था. उसे देखकर मैं कहता था बीवी तो ऐसी होनी चाहिए. अर्जुन की ये बात आगे जाकर सच हुई और उन्होंने हॉस्टल की पोस्टर गर्ल यानी सुपरमॉडल मेहर से शादी रचाई. अर्जुन ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की और इनकी दो बेटियां मायरा और महिका हैं. मेहर मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. इसके बाद मेहर ने मॉडलिंग करनी शुरू की थी.

Advertisement
Advertisement