21 मई साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी. उनका मुकाबला ऐश्वर्या राय से था. सवाल था, किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो क्या होती? ऐश्वर्या का जवाब था 'अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'. सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? उन्होंने कहा था, मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है जो आप अंदर से महसूस करते हैं. सुष्मिता ने कहा था, मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी. यही मेरे लिए एडवेंचर होगा. कहा जाता है कि सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में जो गाउन पहना था वह उनकी मां ने खुद तैयार किया था.