सलमान खान बोले तो 100 करोड़. सलमान बोले तो हाउसफुल. सलमान बोले तो नॉनस्टॉप हिट. अब क्या बताएं, सलमान खान एंटरटेनमेंट देते हैं छप्पर फाड़ के तो बॉक्सआफिस पर पैसे भी बरसते हैं छप्पर फाड़के. दबंग और रेडी के बाद 100 करोड़ की हैट्रिक की तैयारी अब बॉडीगार्ड की है. सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड ने पहले 4 दिनों में ही 110 करोड़ की कमाई कर ली है.