scorecardresearch
 

‘बॉडीगार्ड’ में होगा सल्‍लू के अंगरक्षक शेरा का आइटम नंबर

वास्तविक जीवन में सलमान खान के अंगरक्षक फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में आइटम नंबर कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
X

वास्तविक जीवन में सलमान खान के अंगरक्षक फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में आइटम नंबर कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

सूत्रों के मुताबिक फिल्म के गीत ‘आया रे आया बॉडीगार्ड...’ में शेरा ने सलमान के साथ डांस करते हुए और कटरीना के साथ एक छोटी सी भूमिका में दिखेंगे.

सूत्रों ने बताया कि इस गाने में शेरा कटरीना के अंगरक्षक की भूमिका में हैं. इसे हाल ही में फिल्मसिटी में फिल्माया गया है.

शेरा का कहना है, ‘मैं पहली बार सलमान भाई के साथ कैमरे के सामने था. उन्होंने मुझे कुछ डांस स्टेप सिखाए. मैं अंतिम टेक तक उनको दोहराता रहा था. मैं बहुत नर्वस था.’

Advertisement
Advertisement