खत्म हो गया बॉडीगार्ड का इंतजार. ईद के मुबारक मौके पर आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड. पहले शो के बाद कैसा है दर्शकों का रिस्पॉंस. दर्शकों को सलमान खान का ईद का ये तोहफा पसंद आया या नहीं ये जानने के लिए हम आपको ले चलेंगे दिल्ली औऱ मुंबई के सिनेमाघरों मे लेकिन पहले जान लीजिए कि क्या है इस फिल्म में खास.