दर्द अब हद से गुज़र चुका है, ये कहना है सलमान खान का. सलमान खान इस दर्द से पिछले 7 साल से परेशान हैं. लेकिन अब दर्द बर्दाश्त के बाहर हो चुका, और इसीलिए वो बॉडीगार्ड के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं.