रोशनी और पटाखों का त्यौहार है दिवाली. इसकी रौनक से बॉलीवुड सितारे भी खासे जोश में रहते हैं. दीपिका पादुकोण ने भी दिवाली के लिए खास तैयारी की है. यही नहीं दीपिका को दिवाली पर अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दिन भी याद आ रहे हैं क्योंकि दिवाली के दिनों में ही फिल्म रिलीज हुई थी और काफी हिट भी हुई थी.