पिछले हफ्ते रिलीज हुई नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई है. अय्यारी ने रिलीज के 4 दिनों में महज 14 करोड़ की कमाई की है. वहीं अय्यारी के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर शानदार बिजनेस कर रही है. ब्लैक पैंथर ने अब तक 32 करोड़ कमाए हैं. ब्लैक पैंथर के अच्छे बिजनेस से कहीं ना कहीं अक्षय कुमार की पैडमैन की कमाई पर भी असर पड़ा है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब हॉलीवुड रिलीज ने बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर असर डाला है. अगर हम पिछले साल की बात करें तो हॉलीवुड हॉरर 'इट' और 'एनाबेल' ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी. 7 महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब भारत में हॉलीवुड फिल्म ने साथ रिलीज हुई हिंदी फिल्म से ज्यादा कमाई की है. आइए एक नजर डालते हैं बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की पिछली तीन भिड़ंत पर...