उसका काफिला सड़क से निकलता है तो सिस्टम हैंग हो जाता है, लाखों लोग जाम में फंस जाते हैं. उसके काफिले में सैकड़ों गाड़ियां और दोपहिया वाहन होते हैं. भले ही शहर का ट्रैफिक जाम हो जाए लेकिन दबदबे में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. वो एल्विश यादव जो खुद को सिस्टम कहता था, वो खुद आज सिस्टम के नीचे आ गया है.