टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) के मनमोहन तिवारी को आज कौन नहीं जानता. रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) वो शानदार एक्टर हैं, जिसे लापतागंज शो से वो शोहरत मिली जो सालों में नहीं मिलती. उनकी शानदार एक्टिंग के बाद शो भाभी जी घर पर हैं उनके पास आया. 8 सालों से ये शो हिट है. लेकिन रोहिताश गौड़ की पर्सनल लाइफ कैसी है. वो शिमला से मुंबई कैसे आए ये सब उन्होंने हमें पहली बार बताया. तो देर कैसी आप भी सुनिए.