रियालिटी शो शॉर्क टैंक इंडिया खूब मशहूर हो रहा है. 'बदलते भारत की नई सोच' टैगलाइन पर आधारित शो 'शार्क टैंक इंडिया' ने धूम मचा रखी है. ये शो अमेरिकन रियलिटी शो से प्रभावित है. ये एक बिजनेस पर आधारित रियलिटी शो है जो अपने आप में ही अलग है. तरह तरह के स्टॉर्टअप प्लान्स को यहां फंडिंग मिल रही है. पीचिंग एंड ऑफर्स के बीच की कसमकश लोगों को खूब पसंद आ रही है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात शॉर्क टैंक इंडिया की. आखिरकार ये किस तरह का शो है? शॉर्क टैंक इंडिया के 7 जज कौन-कौन हैं. इसके जज अशनीर ग्रोवर कौन हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर.