scorecardresearch
 
Advertisement

Dangal TV पर आनेवाला है नया शो 'नथ ज़ेवर या ज़ंजीर', Chahat Pandey से जानिए स्टोरी

Dangal TV पर आनेवाला है नया शो 'नथ ज़ेवर या ज़ंजीर', Chahat Pandey से जानिए स्टोरी

दंगल टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. इस शो का नाम है “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर ”. ये शो भारतीय महिला की एक दिल दहला देने वाली समस्या को उजागर करता है. दंगल टीवी पर यह शो 23 अगस्त से हर सोमवार से शनिवार रात दस बजे आने वाला है. समाज की कुप्रथा को उजागर करने वाले इस शो में प्रतिमा कनन , रवि गोसाईं, चाहत पांडे जैसे कलाकार हैं. इस शो को लेकर आजतक संवाददाता ने चाहत पांडे से बात की. बातचीत में चाहत ने शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई. इस Video में देखिए क्या कुछ बोली चाहत.

Advertisement
Advertisement