दंगल टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. इस शो का नाम है “नथ ज़ेवर या ज़ंजीर ”. ये शो भारतीय महिला की एक दिल दहला देने वाली समस्या को उजागर करता है. दंगल टीवी पर यह शो 23 अगस्त से हर सोमवार से शनिवार रात दस बजे आने वाला है. समाज की कुप्रथा को उजागर करने वाले इस शो में प्रतिमा कनन , रवि गोसाईं, चाहत पांडे जैसे कलाकार हैं. इस शो को लेकर आजतक संवाददाता ने चाहत पांडे से बात की. बातचीत में चाहत ने शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई. इस Video में देखिए क्या कुछ बोली चाहत.