scorecardresearch
 
Advertisement

जब Kaun Banega Crorepati जीतकर 'करोड़पति' बने Winner की जिंदगी में आया बुरा दौर, देखिए Sushil Kumar की दुखभरी दास्तान

जब Kaun Banega Crorepati जीतकर 'करोड़पति' बने Winner की जिंदगी में आया बुरा दौर, देखिए Sushil Kumar की दुखभरी दास्तान

टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 13वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस शो ने हम सभी को कई बुद्धिमान और ज्ञान का भंडार रखने वाले लोगों से परिचित करवाया है. साथ ही कई लोगों की जिंदगी भी बदली है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट थे सुशील कुमार, जिन्होंने केबीसी 5 को जीता था. सुशील कुमार, केबीसी 5 का हिस्सा बने थे. अपनी समझदारी के चलते उन्होंने शो को जीता और 5 करोड़ की धनराशि को अपने नाम किया था. बिहार के सुशील कुमार की प्रतिभा के कायल अमिताभ बच्चन भी हुए थे. 5 करोड़ की रकम ने सुशील कुमार की जिंदगी बदल दी थी, हालांकि जल्द ही उनके बुरे दिन भी आ गए. देखें सुशील कुमार की दुखभरी कहानी.

Advertisement
Advertisement