&TV के सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है' में मिश्रा और मिर्जा फैमिली को बिजली ज्यादा खर्च करने का चस्का लग गया है. इसी के चलते दोनो फैमिली में कॉम्पिटीशन छिड़ गया है कि कौन सबसे ज्यादा बिजली खर्च करेगा. क्यों कि बिजली विभाग के अधिकारी ने मिर्जा और मिश्रा फैमिली के लिए सिर्फ एक मीटर ही अलॉट किया है और ये हिदायत दी है कि इस मीटर पर जो भी बिल आएगा, उसे दोनो परिवार आधा-आधा भरेंगे. देखिए ये वीडियो.