scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है Anuj Kapadia जिनके आते ही Anupamaa में आया नया ट्विस्ट, देखें खास बातचीत

कौन है Anuj Kapadia जिनके आते ही Anupamaa में आया नया ट्विस्ट, देखें खास बातचीत

अमुपमा टीवी सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री हुई है. जिसका नाम है अनुज कपाड़िया. ये रोल गौरव खन्ना निभा रहे हैं. गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं. जिन्हें जीवन साथी और तेरे बिन सीरियल से भी लोगों की बीच शोहरत मिली. गौरव खन्ना ने आज तक से खास बातचीत के दौरान बताया कि- अनुज कपाड़िया अन्नु का बचपन का प्यार है. ये अनुज जो किरेदार है वो एक नायाब किसम का किरदार है. उपर से लवर बॉय लगेगा. लेकिन अंदर से काफी समझदार है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement