टेलीविजन सीरियल अनुपमा में जनमष्टमी की तैयारियां चल रही हैं. गोविंदा के आने के खुशी में मां और बाबुजी नांच रहे हैं. और उन्हें खुश होता देख अनुपमा भी बेहद खुश हो रही हैं. अच्छा खासा खुशियों का माहौल है. काव्या भी खुश है क्योंकि शादी के बाद उसकी ये पहली जनमष्टमी है. और उसे राधा बनने का मौका भी मिलेगा. जब वनराज ने कान्हा बनने से मना किया तो आ गई किंजल बहुरानी. फिर अनुपमा में भी सुझाव दिया कि इस बार घर के सभी जोड़े राधा-कृष्ण बनेंगे. देखें वीडियो.