scorecardresearch
 

प्रतीक सहजपाल संग लड़ाई के चलते एविक्ट हुए थे जीशान खान, जारी किया स्टेटमेंट

इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में जीशान ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह खुद को विजेता मानते हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर फैन्स ने जिस तरह उन्हें प्यार दिया है, वह सच में काबिले-तारीफ रहा है. जीशान का कहना है कि ट्रॉफी केवल मटिरियलिस्टिक चीज है, लेकिन उन्होंने फैन्स का प्यार पाकर उससे भी बड़ा अचीव किया है.

Advertisement
X
जीशान खान
जीशान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जीशान ने शेयर की पोस्ट
  • शो से मिड वीक में हुए एविक्ट
  • प्रतीक संग हुई थी हाथापाई

हफ्ते के बीच में जीशान खान के एविक्शन से उनके फैन्स को झटका लगा है. 'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. एक टास्क के दौरान जीशान कान और प्रतीक सहजपाल के बीच तू-तू-मैं-मैं होती नजर आई थीं, जिसके बाद जीशान को बिग बॉस के मेकर्स ने एविक्ट कर दिया था. सोमवार के दिन जीशान ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों तक खुद को नंब महसूस करते रहे. 

इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में जीशान ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह खुद को विजेता मानते हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर फैन्स ने जिस तरह उन्हें प्यार दिया है, वह सच में काबिले-तारीफ रहा है. जीशान का कहना है कि ट्रॉफी केवल मटिरियलिस्टिक चीज है, लेकिन उन्होंने फैन्स का प्यार पाकर उससे भी बड़ा अचीव किया है. 

जीशान ने जारी किया स्टेटमेंट
जीशान ने लिखा, "एक विजेता तभी होता है जब वह अपना स्टैंड लेता है. ट्रॉफी, केवल एक मटिरियलिस्टिक चीज होती है. मैं दर्शकों के प्यार के साथ उस घर से बाहर आया हूं. मैं खुश हूं और खुद को खुशनसीब भी मानता हूं. बाहर मेरी आर्मी मेरे साथ है जो मुझे शिल्ड कर रही है, मेरे लिए लड़ रही है और मैं आपको बता दूं कि पिछले कुछ दिनों से मैं नंब महसूस कर रहा था. यह देखते हुए कि मुझे कितने सारे लोग प्यार करते हैं. मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि आप केवल खुद को पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ाएं. निगेटिविटी को खत्म कर दें, क्योंकि यह केवल आपको पीछे ढकेलती है. मैं आप सभी को एंटरटेन करते रहना चाहता हूं."

Advertisement

Bigg Boss OTT से जीशान खान का एविक्शन फेयर या अनफेयर? एक्टर ने किया रिएक्ट

जीशान ने आगे लिखा कि मैं वह सब करना चाहता हूं, जिसके बारे में आप में से किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. आप मेरे से सवाल कर सकते हैं, मेरे साथ आगे बढ़ सकते हैं और मुझे इसी तरह अपना प्यार देते रहें. चलो साथ चलते हैं और प्यार बांटते हैं. बता दें कि जीशान खान 'बिग बॉस ओटीटी' में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन प्रतीक संग इनकी हाथापाई ने मामला खराब कर दिया, जिसके चलते जीशान को घर से निष्कासित होना पड़ा. 

 

Advertisement
Advertisement