पॉपुलर फैमिली ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए खुशखबरी है. जल्द ही 'कुमकुम भाग्य' और 'इश्कबाज' की तर्ज पर शो का स्पिन ऑफ लॉन्च किया जाएगा. इस सीरियल में रिया शर्मा और शाहीर शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभाएंगे. शो का नाम है 'ये रिश्ते हैं प्यार के'. इसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.
प्रोमो में ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभा रहीं शिवांगी जोशी मिस्टी को इंट्रोड्यूस करती दिखीं. मिस्टी शो में नायरा की कजिन है. रिया शर्मा सीरियल में मिस्टी का किरदार निभाती नजर आएंगी. वीडियो में नायरा दर्शकों को मिस्टी के बारे में याद दिलाती दिखीं. उन्होंने मिस्टी के साथ अपने स्पेशल बॉन्ड के बारे में बताया कि कैसे मिस्टी, नायारा और कार्तिक को करीब लेकर आती हैं.
साथ ही नायरा ये भी बताती हैं कि मिस्टी के मन में रिश्तों को लेकर बेहद कंफ्यूजन है. वीडियो में मिस्टी नदी किनारे एक स्कैच बनाती हुई दिखीं. बता दें कि रिया आखिरी बार 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में लीड रोल निभाती दिखी थीं.
You guessed it right!#YehRishteyHainPyaarKe, Coming Soon only on StarPlus.@shivangijoshi10 #RheaSharma pic.twitter.com/2Ur7pKFdrZ
— StarPlus (@StarPlus) February 19, 2019
Keep guessing and tell us in the comments below. #KaunHaiYeChotiSadasya @shivangijoshi10 pic.twitter.com/yeCjClzqeu
— StarPlus (@StarPlus) February 19, 2019
There's someone very special I want you to meet. Any guesses who she is? Tell me in the comments below. #KaunHaiYeChotiSadasya @starplus pic.twitter.com/gSEykHcdc1
— Shivangi Joshi (@shivangijoshi10) February 18, 2019
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस स्पिन ऑफ के बारे में कंफर्म किया था. उन्होंने मेल लीड के बारे में भी बताया था. उन्होंने ये भी कहा था कि शाहीर शेख ने इससे पहले ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया है. शाहीर और रिया के अलावा 'तू आशिकी फेम' ऋत्विक अरोड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की कहानी बहन-भाई के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगी. शाहीर और ऋत्विक शो में भाई होंगे.