scorecardresearch
 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ इमोशनल हुईं 'नायरा', बोलीं- ऐसा लगा जैसे मेरी विदाई हो रही है

ये रिश्ता.. के सेट पर शूटिंग के आखिरी दिन शिवांगी जोशी बेहद इमोशनल नजर आईं. इंस्टा पर शिवांगी जोशी ने इमोशनल नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स को शेयर किया है. ये भी कहा कि शो को अलविदा कहकर उन्हें ऐसा लग रहा है मानो उनकी विदाई हो रही है.

Advertisement
X
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता... को कहा अलविदा
  • शिवांगी जोशी ने लिखा इमोशनल नोट
  • शो में निभाया था नायरा का रोल

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला. शो में नायरा/सीरत के रोल में अपनी 6 साल की लंबी जर्नी के बाद शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता... को अलविदा कह दिया है. सीरियल में जल्द लीप आने वाला है, शो अब नई स्टारकास्ट के साथ आगे बढ़ेगा. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का ट्रैक खत्म किया जा रहा है.

शिवांगी जोशी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, जानें क्या लिखा
ये रिश्ता.. के सेट पर शूटिंग के आखिरी दिन शिवांगी जोशी बेहद इमोशनल नजर आईं. इंस्टा पर शिवांगी जोशी ने इमोशनल नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स को शेयर किया है. ये भी कहा कि शो को अलविदा कहकर उन्हें ऐसा लग रहा है मानो उनकी विदाई हो रही है.

एक्ट्रेस ने लिखा- ये शायद पहली बार है जब मैं अपनी फीलिंग्स को बयां कर रही हूं. मेरे आंसू आज रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिंदगी में एक समय आता है जब आप नए लोगों से मिलते हो, वे आप पर ऐसा असर छोड़ते हैं कि आपके दिल में जगह बना लेते हैं.  मेरी जिंदगी में वो वक्त साल 2016 मई में आया. जब मैंने ये रिश्ता... के सेट पर एंट्री की. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो सेट मेरा दूसरा घर होगा. वो लोग जिन्हें मैं नहीं जानती थी वो मेरी फैमिली बन जाएंगे.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के घर बजने वाली हैं शहनाइयां, सब्यासाची डिजाइन कर रहे वेडिंग आउटफिट्स!
 

''ये रिश्ता के साथ 6 साल काम करने के बाद मैं गर्व से ये कह सकती हूं कि ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है. ये सिर्फ शो नहीं था, मेरी जिंदगी, मेरा घर था. यहां मैं रोई, हंसी, मस्ती मजाक किया. डांस किया, बच्चों संग खेली, हर किसी के साथ खाना खाया, सीरियस लुक देते वक्त अजीबोगरीब एक्सप्रेशन दिए, डायरेक्टर से डांट खाई, तारीफ पाई... ये लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी. 2 दिन पहले जब मैं इस सेट को हमेशा के लिए छोड़ रही थी मुझे लगा जैसे मेरी विदाई हो रही है. हर कोई रो रहा था.''

Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान की जमानत पर आज फिर होगी सुनवाई, हाई कोर्ट से मिलेगी राहत?
 

शिवांगी जोशी ने अपनी पोस्ट में डायरेक्टर राजन शाही का उन्हें शो में मौका देने के लिए शुक्रिया कहा. मोहसिन खान समेत टीम के बाकी लोगों का भी आभार जताया. शिवांगी के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. सभी ने शिवांगी जोशी पर गर्व होने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement