
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर मोहसीन खान के घर नए मेहमान का स्वागत किया गया है. मोहसीन मामा बन गए हैं और ये खुशखबरी उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर दी है. मोहसीन की बहन जेबा ने बेटे को जन्म दिया है. मामा बनने पर मोहसीन की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने भांजे के जन्म के बाद ही सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस को अपनी इस खुशी में शामिल किया था.
मोहसीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा मैं अब मामा बन गया हूं. इसके अलावा बहन के बेबी शॉवर की थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- लड़का हुआ है. उनकी ये तस्वीरें मोहसीन की खुशी और उनके उत्साह का सबूत दे रहे हैं. फरवरी में मोहसीन की बहन का बेबी शॉवर हुआ था. बेबी शावर की सेलिब्रेशन फोटोज शेयर कर मोहसीन ने कहा था कि लड़का हो या लड़की, इस नई जिंदगी के आने से उनकी दुनिया बदल जाएगी. एक्टर ने आने वाले नए मेहमान को 'Zeta Junior' नाम भी दिया था.


ये रिश्ता....में होगी नए एक्टर की एंट्री!
मोहसीन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक के किरदार में बहुत पॉपुलर हैं. सीरियल में इन दिनों सीरत (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) की कहानी दिखाई जा रही है. दोनों के नए रिश्ते की शुरुआत होने जा रही है. चर्चा है कि शो एक नए एक्टर की एंट्री भी होने जा रही है.
उर्वशी रौतेला संग किया है काम
छोटे पर्दे के अलावा मोहसीन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स समेत पर्सनल लाइफ की मस्ती को वे इंस्टाग्राम पर अक्सर शेयर करते रहते हैं. लोगों के बीच खासकर लड़कियों में मोहसीन अपनी खास जगह रखते हैं.