scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने शेयर किया डांस वीडियो, DID के लिए दिया था ऑडिशन

मोहिना कुमारी सिंह आज भी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. मशहूर तो यह काफी बाद में हुईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत छोटे पर्दे पर आकर की थी, वह भी डांस रियलिटी शो के साथ.

Advertisement
X
मोहिना कुमारी
मोहिना कुमारी

पूर्व एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह आज भी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. मशहूर तो यह काफी बाद में हुईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत छोटे पर्दे पर आकर की थी, वह भी डांस रियलिटी शो के साथ. मोहिना उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में रियलिटी शोज के जरिए कदम रखा, बाद में फिक्शन शोज का हिस्सा बनीं. सक्सेस की सीढ़ियां धीरे-धीरे चढ़नी शुरू की.

आज मोहिना भले ही इंडस्ट्री का हिस्सा न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके काफी फैन्स और फॉलोअर्स हैं जो इन्हें भूले नहीं हैं. हाल ही में मोहिना ने फैन्स संग खुद का एक डांस थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टेरेंस, रेमो डिसूजा और गीता कपूर के रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. मोहिना के इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि वह सच में एक बेहतरीन डांसर भी हैं. 

शेयर की ऑडियो क्लिप
मोहिना कुमारी ने इस ऑडिशन क्लिप के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. अपने गुरुओं का शुक्रिया अदा किया है. मोहिना लिखती हैं कि थ्रोबैक, यह करीब 10 साल पुराना वीडियो है. मैं जिंदगी से भरी थी, एक्साइटमेंट था, खुद को प्रूव करने की भूख थी और दुनिया को यह दिखाने की उम्मीद रखती थी कि मैं अपने दम पर चीजें कर सकती हूं और ऊंचाइयां छू सकती हूं. डांस ने मुझे यह मौका दिया था. डांस हमेशा से ही मेरे साथ रहा है, इसने मेरा सपोर्ट किया है, हमेशा मुझे रोने के लिए कंधा दिया है और हमेशा मेरी खुशी की जगह बना है. 

Advertisement

दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक, इन सेलेब्स ने कहा टीवी इंडस्ट्री को अलविदा

मोहिना आगे लिखती हैं कि आज मैं अपनी दादी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मुझे इससे रू-ब-रू कराया. डांस से जुड़ीं अपनी मैमोरीज मुझे बताईं. अपनी मां को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे यकीन दिलाया कि मैं एक बेहतरीन डांसर हूं, आज भी वह मुझे डांस करने के लिए प्रेरित करती हैं. मेरी कथक टीचर्स, जिन्होंने मुझे पहली डांस ट्रेनिंग दी थी. श्यामक, जिन्होंने मुझे बताया कि मैं डांस से कितना प्यार करती हूं. टेरेंस सर, जिन्होंने मुझे डांस के साथ जीना सिखाया. रेमो डिसूजा, जिन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और कोरियोग्राफर बनने की उम्मीद दिखाई. मेरे पिता का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरे पैशन को अपना पैशन बनाया. सुयेश रावत का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा डांस करने के लिए बढ़ावा दिया.

 

Advertisement
Advertisement