scorecardresearch
 

TV Show Spoiler Alert: अनुपमा के सामने खुला मालती देवी का सालों पुराना राज, तीसरी बार दुल्हन बनेगी अक्षरा!

दुनिया दिन-ब-दिन तरक्की कर रही है. पर शाह परिवार जहां एक कदम आगे बढ़ाता है. वहीं दूसरी ओर एक नई मुसीबत उनकी जिंदगी में दस्तक दे देती है. एक तरफ जहां धीरे-धीरे अनुपमा, मालती देवी का सच जानने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ बा किचन में खाना बनाते समय बेहोश हो जाती है.

Advertisement
X
अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है
अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है

टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में आम इंसान अपनी छोटी सी दुनिया बसा लेता है. इसलिए टीवी शो के दर्शक को कोई भी एपिसोड मिस करना मंजूर नहीं होता है. लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद उन्हें जानने की उत्सुकता होती है कि आखिर आने वाले दिनों में शो में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा. चलिए आपका एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा देते हैं. जानते हैं कि इस हफ्ते आपके फेवरेट शो में कौन सा बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

क्या है मालती देवी का सच?
दुनिया दिन-ब-दिन तरक्की कर रही है. पर शाह परिवार जहां एक कदम आगे बढ़ाता है. वहीं दूसरी ओर एक नई मुसीबत उनकी जिंदगी में दस्तक दे देती है. एक तरफ जहां धीरे-धीरे अनुपमा, मालती देवी का सच जानने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ बा किचन में खाना बनाते समय बेहोश हो जाती है. अब इस उम्र में बा बेहोश होती है, तो बापू जी भी टेंशन में आ जाते हैं. बा-बापू जी परेशान होंगे, तो उनके बच्चे कैसे खुश रह सकते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में आएगा ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा-अभिमन्यु की शादी से पहले शो में कई नए ड्रामे देखने को मिलने वाले हैं. अब तक हमने देखा कि अक्षरा-अभिमन्यु का बेटा अबीर दोनों को मिलाने की कोशिश कर रहा है. दोनों शादी के लिए राजी भी हो जाएंगे, पर तभी उनकी जिंदगी में एक विलेन की एंट्री होगी और फिर वो परेशान होकर शादी से इनकार कर देंगे. 

Advertisement

फिनाले से पहले 'खतरों के खिलाड़ी 13' कंटेस्टेंट का बजेगा बैंड 
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' फिनाले के बेहद नजदीक पहुंच चुका है. शो में हर हफ्ते रोहित कंटेस्टेंट को नया चैलेंज देते दिखते हैं, जिन्हें देखना मजेदार भी होता है. पर फिनाले में पहुंचना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स शो में ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट करने वाले हैं, जिन्हें देखकर सभी के होश उड़ने वाले हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पुलिस की कॉल से ईशान को लगेगा झटका 
'गुम है किसी के प्यार में' में ईशान, सवि और शान्तनु, ईशा की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. तीनों शहर के कोने-कोने में ईशा को ढूंढ़ रहे हैं, लेकिन वो कहीं नहीं मिली. इतने में ही ईशान को पुलिस स्टेशन से कॉल आता है और उससे कहा जाता है कि पुलिस को एक लाश मिली है. अब ये लाश ईशा की है या किसी और की, ये जानने के लिए आपको अपना फेवरेट शो देखने होगा. 

अभी के लिए इतना ही अगले हफ्ते फिर आपके फेवरेट शो की अपडेट्स लेकर हाजिर होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement