टीवी सीरियल 'ये है मोहब्ब्तें' के स्टार अशोक खन्ना यानी संग्राम सिंह, शादी के दो साल बाद पापा बन गए हैं. एक्टर ने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल तस्वीर के साथ शेयर की है.
संग्राम ने सोशल मीडिया पर पिंक शूज और फूलों से सजे एक बोर्ड को शेयर किया, इसमें लिखा था, इट्स ए गर्ल. संग्राम ने लिखा, "हम दुनिया को ये बताते हुए बहुत खुश है कि एक एंजल बेबी गर्ल आई है. मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से फिट हैं और डैडी की तो खुशी का ठिकाना नहीं है."
View this post on Instagram
Advertisement
संग्राम सिंह लंबे वक्त तक ये है मोहब्बतें शो से जुड़े रहे हैं. लेकिन अपनी पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने ये है मोहब्बतें शो छोड़ दिया था. संग्राम ने साल 2017 में गुरकिरन से शादी रचाई थी. शादी की पार्टी में ये है मोहब्बतें टीम के सदस्यों ने शिरकत की थी. हालांकि संग्राम ने शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Shooting with my brother after a short holiday..raman/ashok scenes.. #bromance @karan9198
संग्राम ने शादी के दौरान हुई रस्मों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इनमें संग्राम सिंह भंगाड़ा करते नजर आए. संग्राम इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं. उनके किरदार अशोक खन्ना को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.