दर्शकों के पसंदीदा शो 'ये है मोहब्बतें' के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. हमेशा नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने वाले इस शो से अब जल्द ही किसी की विदाई होने वाली है.
एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक सीरियल में निधि का किरदार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस पवित्र पूनिया यह शो छोड़ सकती हैं. इस सीरियल में फिलहाल ये किरदार जेल में है और किसी को नहीं पता कि वह कब वापस लौटेंगी.

निधि से इस बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया, ' मेरा शो छोड़ने का इरादा नहीं है लेकिन मुझे नहीं पता कि सीरियल मेकर्स ने इस बारे में क्या फैसला लिया है. अगर वो चाहेंगे तो मैं शो में बनी रहूंगी. फिलहाल मुझे नहीं पता कि निधि की शो में वापसी कब होगी.'