दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए एक खबर है. आपकी फेवरेट 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. इस प्रोफाइल का नाम @divyankatripathi की जगह @divyankatripathidahiya है. दिव्यांका ने अपना पहला पेज अब प्राइवेट अकाउंट में बदल दिया है. मिसेज दहिया ने फेसबुक को भी ज्वाइन कर लिया है.
हो सकता है दिव्यांका सारे ऑफिशियल कामों के लिए भी अपना नाम बदल लेंगी. उन्होंने चंडीगढ़ में रिसेप्शन के दौरान बताया था कि या तो वे दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के नाम से जानी जाएंगी या दिव्यांका विवेक दहिया के नाम से. लेकिन दिव्यांका ने पहली ऑप्शन को चुना. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर नाम दिव्यांका त्रिपाठी दहिया रख लिया है. दिव्यांका और विवेक दोनों ने ही शादी के बाद अपने-अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शनिवार को दिव्यांका ने 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग शुरू की जहां सेट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था.