scorecardresearch
 

ये है मोहब्बतें की मिहिका को मिल रहे हैं धमकी भरे मैसेज

ये है मौहब्बतें की मिहिका यानी अवंतिका हुंडाल को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेजेस मिल रहे हैं.

Advertisement
X
अवंतिका हुंडाल
अवंतिका हुंडाल

सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने के बाद ट्रोल होना तो आम बात है, लेकिन टीवी शो की कहानी में ट्विस्ट आने पर भी आजकल एक्टर्स को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. 'ये है मोहब्बतें' में मिहिका का किरदार निभाने वालीं अवंतिका हुंडाल का किरदार शो में निगेटिव हो गया है और इसी कारण लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.

शो में चल रहे कहानी के मुताबिक, मिहिका ने रमन-इशिता के दुश्मन परम और सिम्मी से हाथ मिला लिया है और यही बात दर्शकों को हजम नहीं हो रही.  हालांकि बाद में यह खुलासा हुआ कि यह इशिता और मिहिका की चाल थी अपने दुश्मनों को कंफ्यूज करने की.

'ये है मोहब्बतें' में इशि‍ता की मौत? दिव्यांका छोड़ेंगी शो

ये ट्विस्ट कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अवंतिका को धमकी भरे मैसेजेस भेजना शुरू कर दिया.

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए अवंतिका ने कहा- ये है मोहब्बतें में निगेटिव किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आया. हालांकि वो प्लानिंग का हिस्सा था. मिहिका पॉजिटिव कैरेक्टर है और अगर वो निगेटिव हो रही है तो इसके पीछे कोई ठोस कारण होगा.

'ये है मोहब्बतें' में नया ट्विस्ट, अब लंदन जाएंगे दिव्यांका-करण

इंडिया फोरम से बात करते हुए अवंतिका ने कहा- कुछ लोग मुझे धमकी भरे मैसेजेस भेज रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को मेरा काम बहुत पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर मेरी बहुत तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि अवंतिका के पहले मिहिका का रोल मिहिका वर्मा निभा रही थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और यह किरदार अवंतिका को मिल गया. 

Advertisement
Advertisement