सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में मीहिका के रोल में नजर आईँ एक्ट्रेस मीहिका वर्मा ने तीन महीने पहले बेटे को जन्म दिया है. उनके भाई और एक्टर मिश्कत वर्मा ने इस न्यूज को कंफर्म किया.
मीहिका ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति आनंद कपाई के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. हालांकि यह तस्वीर कुछ महीने पुरानी है.
मिश्कत ने टीओआई से कहा- 'हां, यह सच है कि मीहिका ने बेटे को जन्म दिया है. वो अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती. वो जल्द बेटे का नाम अनाउंस करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने पहले मीहिका मां बनी थी.'
क्या ये है मोहब्बतें शो को अलविदा कहने जा रही हैं 'रूही'?
आपको बता दें कि मीहिका पहले मयंक गांधी के साथ रिलेशनशिप में थीं. उनसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने आनंद से अरैंज्ड मैरिज कर लिया था. दोनों की शादी 2016 में हुई थी.