ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा की मौत के सदमे से घरवाले उबरे भी नहीं थे कि नायरा की हमशक्ल सीरत की एंट्री हो गई है. शो में जब नायरा की मौत हुई थी और नया प्लॉट शुरू हुआ था तो फैंस काफी अपसेट हुए थे. लेकिन अब फैंस सीरत को अपनाने लगे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में पहुंच गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब कार्तिक और नायरा के अलग होने और फिर मिलन का प्लॉट फैंस को काफी पसंद आता है. और शायद यही कारण है कि मेकर्स शो में बार-बार इस प्लॉट को अलग-अलग तरीके से दिखाते हैं.
जब अलग-अलग हुए कार्तिक नायरा
इससे पहले भी कार्तिक और नायरा के अलगाव का प्लॉट कई बार देखने को मिला है. शो में शुरू में जब नायरा की मां यानी अक्षरा की डेथ हुई थी तब भी कार्तिक और नायरा के बीच में अनबन हो गई थी. शो में जब कार्तिक के भाई शुभम की डेथ हुई थी, उस वक्त भी दोनों अलग हुए थे. नायरा मुंबई जाकर रहने लगी थीं. क्योंकि कार्तिक की मां नायरा को देखना भी नहीं चाहती थी.
एक बार तो ऐसा हुआ कि कार्तिक, नायरा पर शक करता है और इस वजह से दोनों अलग हो जाते हैं. नायरा गोवा जाकर रहने लगती हैं. यहीं पर नायरा बेटे कायरव को जन्म देती है. लंबे समय के बाद दोनों मिलते हैं.
शो में जब मनीष गोयंका का एक्सीडेंट होता है और वो मानसिक रूप से बीमार हो जाता है तब भी कार्तिक और नायरा के अलग होने का प्लॉट दिखाया गया था. एक बार तो कायरव की वजह से भी दोनों को अलग रहना पड़ा था. हालांकि, उस वक्त सिर्फ दिखावे के लिए अलग हुए थे. लेकिन शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा भी कई बार दोनों के बीच अनबन का प्लॉट दिखाया जा चुका है. शो में कार्तिक-नायरा के अलग होने का प्लॉट काफी हिट साबित हुआ है.