scorecardresearch
 

कौन हैं 'पंचायत' के विधायक जी? कभी 500 रुपये में करते थे गुजारा, सालों बाद मिली पहचान

पंकज झा बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं. उन्होंने NSD से एक्टिंग के गुण सीखे हैं. बेहतरीन एक्टिंग के अलावा उन्हें पेटिंग का भी काफी शौक है. उनका अपना एक पेंटिंग स्टूडियो भी है. 'पंचायत' से पहले उन्होंने 'चमेली', 'गुलाल', 'ब्लैक बोर्ड', 'मंगल पांडे' और 'मथुरा सिटी ऑफ लव' जैसी मूवीज में छोटे-मोटे रोल अदा किए हैं.

Advertisement
X
एक्टर पंकज झा
एक्टर पंकज झा

'पंचायत' पॉपुलर वेब शोज में से एक है. 'पंचायत' के चौथे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सीरीज में भूषण, सचिव जी, प्रधान जी और मंजू देवी के अलावा विधायक जी के किरदार की भी काफी चर्चा हो रही है. 'पंचायत' में विधायक चंदकिशोर सिंह उर्फ चंदू का रोल का एक्टर पंकज झा ने निभाया है. पंकज झा कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान 'पंचायत' से मिली है. आइए एक्टर को थोड़ा करीब से जानते हैं. 

कौन हैं पंचायत सीरीज के विधायक जी? 
पंकज झा बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं. उन्होंने NSD से एक्टिंग के गुण सीखे हैं. बेहतरीन एक्टिंग के अलावा उन्हें पेटिंग का भी काफी शौक है. उनका अपना एक पेंटिंग स्टूडियो भी है. 'पंचायत' से पहले उन्होंने 'चमेली', 'गुलाल', 'ब्लैक बोर्ड', 'मंगल पांडे' और 'मथुरा सिटी ऑफ लव' जैसी मूवीज में छोटे-मोटे रोल अदा किए. लेकिन उन्हें उनके लिए कभी वो सराहना नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाहत रही. 

एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' भी ऑफर हुई थी. फिल्म में वो सुल्तान का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. बाद में ये रोल पंकज त्रिपाठी को मिला और इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक गई. 

Advertisement

संघर्ष करके बढ़े आगे 
पंकज झा आज जहां भी हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. करियर की शुरुआत में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया. जब वो पटना आर्ट कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्हें उनके पिता जी 500 रुपये महीने भेजा करते थे. उन्होंने पिता द्वारा दिए गए पैसों में ही गुजारा करना सीखा. जब उन्हें ज्यादा पैसों की जरुरत हुई तो उन्होंने अखबारों के लिए स्केचिंग करना शुरू कर दिया. अखबार के पन्नों पर उन्होंने अपनी कला का जादू बिखेरा और जरुरत के हिसाब से कमाई करने लगे. 

पंकज त्रिपाठी पर साधा था निशाना
कुछ महीनों पहले एक्टर ने इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया. उन्होंने पंकज त्रिपाठी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग अपनी स्ट्रगल स्टोरी को ग्लैमराइज करके पेश करते हैं.' पंकज झा ने ये भी कहा कि 'इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टर्स ऐसे हैं, जो दूसरों का काम छीनते हैं.' उन्होंने पंकज त्रिपाठी पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था. 

कई सालों की मेहनत के बाद 'पंचायत' में उनके रोल की काफी सराहना हो रही है. ऐसा लगता है कि एक्टर की मेहनत रंग लाई और अब आगे उन्हें अच्छे किरदार मिलने की उम्मीद है. आपने 'पंचायत' में विधायक जी को नोटिस किया या नहीं? 

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement