टीवी का जाना- माना चेहरा रह चुकीं माही विज, 1 अप्रैल को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. तीन बच्चों की मां, जय भानुशाली की पत्नी माही को वैसे तो किसी परिचय की जरूरत नहीं, पर आज इनके बर्थडे के मौके पर हम आपको इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से, कहानियां और अनसुने सच बताने जा रहे हैं. तो शुरुआत करते हैं, इनके करियर से. माही विज पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल रही हैं. हिंदी में तो यह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं, पर टीवी की दुनिया में इन्होंने गजब का काम किया है. टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा और 'बालिका वधू' में नंदिनी के रोल की वजह से माही को खूब पॉपुलैरिटी मिली. अरे हां, आपको बताना तो भूल ही गए, सबसे पहले माही विज मलयालम फिल्मों में नजर आई थीं. साल था 2004. एक ही साल में माही ने दो फिल्में की थीं. इसकी डिटेलिंग पर बाद में आते हैं. पहले, शुरू से शुरुआत करते हैं.
कहां से हैं माही?
माही विज का जन्म 1 अप्रैल 1982 में दिल्ली में हुआ था. लीलावती विद्या मंदिर स्कूल से इन्होंने स्कूलिंग की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया. यहां से डिस्टेंस ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने का सोचा. साथ ही मुंबई जाने का मन बनाया. माही, एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. जब मुंबई जाने का सपना देखा तो माही के मन में केवल एक सवाल आया, वह यह कि वहां उनका कोई गॉडफादर नहीं और न ही किसी का उन्हें वहां सपोर्ट मिल सकता है. ऐसे में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी माही के लिए काफी मुश्किल थी. पर माही ने भी हार नहीं मानी. माही ने अपने लिए बहुत बड़े सपने देखे. उन्हें पूरा करने में उन्होंने अपनी जान फूंक दी. माही ने बचपन से बहुत साधारण लाइफ जी. ऐसे में मुंबई आकर स्ट्रगल करना और ढंग की जगह पर न रहने को मिलना, उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी.
महज 17 साल की उम्र में माही मुंबई आ गईं. माही ने अपने पिता से साफ तौर पर कहा था कि वह उनपर बोझ नहीं बनेंगी. अपना ख्याल खुद रखेंगी और राह भी खुद ही बनाएंगी. ऐसे में अपने पिता से माही ने कोई आर्थिक मदद नहीं ली. मुंबई आकर माही ने मॉडलिंग की. छोटे- मोटे प्रोजेक्ट्स किए और रहने, खाने के लिए पैसा कमाया. पर माही के जीवन में भी ऐसा वक्त आया, जब उनके पास किराया देने के भी पैसे नहीं रहे. शुरुआती दिनों में माही को काम मिलने में काफी समस्याएं आईं. पर माही ने हार नहीं मानी. मुंबई आए जब माही को तीन साल हो गए, तब जाकर उन्हें डीजे अकील का पॉपुलर सॉन्ग 'तू, तू है वही' मिला. इस म्यूजिक वीडियो से माही को कुछ लोगों ने जाना, पहचाना और माही ने भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए.
माही को मिला साउथ फिल्म से बड़ा ब्रेक
मुंबई में संघर्ष करते हुए माही को चार साल बीत गए थे. पर कुछ खास इन्हें काम मिल नहीं पाया. हालांकि, 'तू, तू है वही' सॉन्ग से कुछ लाभ जरूर मिला, पर इतना नहीं. माही ने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया. साल 2004 में माही 21 साल की थीं. इस एज में माही ने अपने से दोगुना उम्र के एक्टर संग फिल्म में डेब्यू किया. एक्टर का नाम है ममूटी. फिल्म थी 'अपरिचिथन'. यह एक हॉरर फिल्म थी. इसमें माही ने ममूटी की बहन का रोल अदा किया था. हालांकि, फिल्म में रोल कम समय के लिए था, पर माही के काम को लोगों ने काफी सराहा था. इसी साल माही ने एक तेलुगू फिल्म भी की. नाम है 'तपना'.
माही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय जब उनके पास दो फिल्में करके पैसे इकट्ठे हुए तो वह वेकेशन के लिए साउथ इंडिया घूमने निकलीं. वहां, लोगों ने जब उन्हें पब्लिक में स्पॉट किया और उनके काम की तारीफ की, तब जाकर उन्हें पता चला कि वह मशहूर हो रही हैं. पर माही का साउथ में करियर बस यहीं तक था. एक तेलुगू और एक मलयालम फिल्म करने के बाद माही ने आजतक साउथ फिल्म नहीं की. जिस इंडस्ट्री ने उन्हें बनाया, उसी से पीठ करके वह मुंबई वापस लौट आईं.
टीवी में मिला पहला ब्रेक
माही ने मुंबई लौटकर फिर से दो साल संघर्ष किया. तब जाकर साल 2006 में इन्हें सीरियल मिला, 'अकेला'. यह एक हॉरर, थ्रिलर, सुपरनेचुरल मिक्स्ड सीरियल था. फिर साल 2008 में माही को हॉरर बेस्ड शो मिला, नाम था 'श्श्श... कोई है'. इसमें माही ने मनीषा देसाई का रोल निभाया था. पर पॉपुलैरिटी बहुत टाइम बाद इन्हें मिली. साल 2009 में टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' से माही घर- घर में मशहूर हुईं. यह सीरियल तीन साल तक चला था.
इंटीमेट सीन्स से रहा माही को परहेज
सीरियल 'बालिका वधू' में माही विज नजर आई थीं. इनके को-स्टार थे रुसलान मुमताज. शो के दौरान जब एक रोमांटिक सीन करने की जरूरत पड़ी तो एक्ट्रेस ने इसे शूट करने से साफ इनकार कर दिया था. वह किसी भी तरह का ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं. माही ने शो के मेकर्स के साथ इसपर काफी बहस भी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो बाद में सीन को स्क्रिप्ट से ही हटा दिया गया था. माही ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि वह अपने पति को भी स्क्रीन पर किस नहीं कर सकतीं.
कहां गायब हैं माही?
माही विज का आखिरी शो 'बालिका वधू' था. पिछले पांच सालों से माही टीवी की दुनिया से गायब हैं. हालांकि, कुछ रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट यह नजर आईं, पर इतना कुछ किसी को याद नहीं. साल 2019 में बेटी तारा के आने के बाद से माही फुल टाइम मदर हैं. माही खुद नहीं जानती कि आखिर वह टीवी से क्यों गायब हैं और शो के मेकर्स उन्हें कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में माही ने कहा था कि मुझे लगता है कि मेकर्स मेरे साथ काम करने में इंट्रस्टेड ही नहीं हैं. पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी ऑडिशन्स दिए पर कहीं बात नहीं बनी. लोग यह सोच रहे हैं कि मैं मां बन गई हूं, इसलिए मैंने खुद को पीछे कर लिया है तो ऐसा नहीं है. मैं काम करना चाहती हूं, पर कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर. मैं चीज के बारे में जरूर सोचती हूं कि मैं मायथोलॉजिकल या ऐतिहासिक शोज नहीं करूंगी, क्योंकि मैं उस तरह की हैवी जूलरी और कपड़े नहीं पहन सकती. मेरे कम्फर्ट जोन के यह बाहर है. वरना मैं ओटीटी, टीवी या फिल्म किसी भी प्रोजेक्ट को करने के लिए तैयार हूं. बस इंट्रस्टिंग होना चाहिए.
माही भले ही स्क्रीन से दूर हों, पर सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर माही विज के 2.3 मिलियन यानी 23 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा माही, 'जय माही व्लॉग्स' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इनके 242 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. दोनों कुछ खास यहां एक्टिव नहीं रहते. महीने में एक या दो ही व्लॉग बनाते हैं. कई बार यह गैप 2-3 महीने का भी हो जाता है.
माही और जय की लव स्टोरी
टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए माही की मुलाकात जय भानुशाली से हुई. पर जय ने जब उन्हें प्रपोज किया तो माही की पहली शर्त ही यही थी कि शादी के लिए वह तैयार हैं तो रिलेशनशिप के लिए हां है. साल 2011 में दोनों ने शादी रचाई. पर दोनों ने यह शादी करीब एक साल तक पब्लिक और अपने फैन्स से छिपाकर रखी. रियलिटी शो 'नच बलिए 5' में दोनों जब जोड़ी बनकर आए, तब यहां जय भानुशाली ने माही से वादा किया कि वह उनसे शादी की 25वीं सालगिराह पर हिंदू रीति- रिवाज से शादी रचाएंगे. माही की पर्सनल लाइफ में टर्निंग प्वॉइंट तब आया, जब वह मां बनने की कोशिश कर रही थीं और कुछ भी सहीं नहीं हो रहा था. साल 2017 में जय और माही ने दो बच्चों को गोद लिया. दोनों ही बच्चे, जय की हाउस हेल्प के थे. जय और माही ने दोनों बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर छोटी चीज का ध्यान रखा.
5 बार फेल हुआ IVF
माही ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंसी में उन्हें काफी कॉम्प्लीकेशन्स आ रहे थे. डॉक्टर ने उन्हें सरोगेसी के लिए ट्राई करने की सलाह दी थी. साथ ही IVF को लेकर भी उन्होंने सलाह दी. माही ने बॉलीवुड बबल वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि 32 साल की उम्र में उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया. पर वह बार- बार फेल हो रहा था. माही ने बताया कि पांच बार आईवीएफ फेल हुआ. इसके बाद साल 2019 में तारा का जन्म हुआ जो नॉर्मल प्रेग्नेंसी से हुआ था. पर तारा का जन्म एक प्रीमैच्योर बेबी के रूप में हुआ. तारा को वेटिंलेटर पर भी रखा गया था. माही ने कहा कि मैं उस छोटी-सी बच्ची को वेंटिलेटर पर देखकर टूट गई थी. बच्चे को NICU में देखना हमारे लिए इमोशनली बहुत मुश्किल था, लेकिन, हां मुझे इस बात का विश्वास था कि वह ठीक हो जाएगी हम खुश हैं कि तारा आज हमारे पास है.
बता दें कि माही विज की चार साल की बेटी तारा को सीरियल में काम करने के ऑफर्स आ चुके हैं, पर माही और जय दोनों ही इसके खिलाफ हैं. दोनों चाहते हैं कि तारा अपना बचपन एन्जॉय करें. उनकी मासूमियत पर ही हर कोई फिदा रहता है. वह बनी रहे.