'रोबोट बहू' यानि रिद्धिमा पंडित के बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडन को डेट करने की खबरें हैं. अफेयर की चर्चाओं पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.
एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा, ''हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मैंने कुशाल के साथ काम किया है. जिसके दौरान को-एक्टर्स के साथ अच्छा रिलेशन बनना स्वाभाविक है. करिश्मा शर्मा भी हमारे ग्रुप का पार्ट है. क्यों लोग उनके बारे में बात नहीं कर रहे. क्योंकि लोग जानते हैं कि मैं सिंगल हूं, इसलिए ऐसी खबरें आ रही हैं. कुशाल बड़े दिल वाले इंसान हैं. मैं अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मेरी मां की तबीयत सही नहीं थी. जब उन्हें ये पता चला तो कुशाल ने मुझे सरप्राइज देने की सोची. ये सिर्फ सच्ची दोस्ती है.''
Advertisement
कुशाल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स से मांगी माफी, गौहर खान को कर चुके हैं डेट
बता दें, कुछ महीने पहले रिद्धिमा का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ईशान रोशन से ब्रेकअप हुआ है. ईशान एक्टर रितिक रोशन के कजिन हैं.
इन दिनों कुशाल और रिद्धिमा वेब शो 'हम' में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ करिश्मा शर्मा भी हैं. रिद्धिमा ने 'लाइफ ओके' के कॉमेडी शो ''बहू हमारी रजनी कांत'' से टीवी पर डेब्यू किया था.
Advertisement
कुशाल टंडन ने नागिन का उड़ाया मजाक, एकता ने कहा- खुद एक्टिंग करना सीख लो
हाल ही में कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से माफी मांगी. कुशाल ने लिखा- 'मैं उन सब लड़कियों से माफी मांगना चाहूंगा, जिनसे मैंने प्यार किया है. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि मैंने कुछ दिल तोड़े हैं, झूठ बोले हैं. मैं उन सब आंसूओं के लिए माफी चाहूंगा, जो मेरी वजह से बही हैं. मैं उन सब महिलाओं से माफी मांग रहा हूं, जिनके साथ मैंने समय बिताया, फिल्में देखी. अगर मुझे मेरे अपराधों को सही करने का मौका मिले तो मैं कर दूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता. माफ कर दो.'