कपिल शर्मा के फैन्स आज रात 9 बजे तैयार हो जाइए अपने कॉमेडी स्टार और उसकी टीम से कॉमेडी डोज लेने के लिए. कलर्स चैनल को अलविदा कहने वाले कपिल ब्रेक के बाद 23 अप्रैल की रात सोनी टीवी पर एक बार फिर अपने जुमलों से धमाल मचाने के लिए तैयार है.
कपिल की वापसी वाकई मजेदार होने वाली है इसका अंदाज सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई 'द कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड की झलकी से लगाया जा सकता है. पहले ही एपिसोड में कपिल अपनी टीम संग दिल्ली की लाइव ऑडियंस के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे. कपिल और उनके को स्टार्स के अलावा शाहरुख भी इस एपिसोड को और मनोरंजक बनाते नजर आएंगे.
कपिल ने इस अंदाज में अपने फैन्स का शो पर स्वागत किया है.