टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'भाभीजी घर पर हैं' पिछले 10 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन करता आया है. सीरियल का हर एक किरदार फैंस को बेहद पसंद है. फिर भले ही वो सपोर्टिंग एक्टर्स ही क्यों ना हो. उन्हीं में से एक किरदार 'मलखान' का भी है जिसे दिवंगत एक्टर दीपेश भान ने निभाया था. साल 2022 में उनकी अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया था.
मिल गया भाभीजी घर पर हैं का मलखान, इस एक्टर को किया कास्ट
पिछले तीन सालों में उनके किरदार को शो में नहीं दिखाया गया है. इस दौरान मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे थे जो अब जाकर उन्हें मिला है. दीपेश भान के किरदार को एक्टर विपिन हीरो आने वाले एपिसोड्स में निभाएंगे. वैसे विपिन इससे पहले भी दीपेश के निभाए हुए किरदार को उनके निधन के बाद प्ले कर चुके हैं. उन्होंने 'मे आई कम इन मैडम' सीजन 2 में भूपेश का किरदार निभाया था.
विपिन ने इस दौरान मीडिया से बातचीत भी की है. उन्होंने दीपेश के किरदार को एक बार फिर निभाने पर कहा, 'ये दूसरी बार है जब मैं उन्हें रिप्लेस कर रहा हूं. तो जो चिंता थी कि लोग मेरी उनसे तुलना करेंगे या उनके किरदार में मुझे अपना पाएंगे या नहीं, वो सबकुछ मैं पहले ही एक्सपीरियंस कर चुका हूं.'
'लेकिन हां शो के सेट पर हर कोई उनके किरदार के लिए इमोशनल है. खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि वो सभी दीपेश भाई से काफी करीब से जुड़े हुए थे. उन्हें ऐसा लगा था कि मैं उनके जैसा दिखता हूं जब मैं मलखान बनकर तैयार हुआ था जिसके बाद वो लोग और भी ज्यादा इमोशनल हो गए थे.'
विपिन हीरो निभाएंगे मलखान का किरदार, सेट पर लोग हुए इमोशनल
विपिन ने आगे दीपेश द्वारा निभाए गए किरदार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि वो मलखान के किरदार को सही से छोटे पर्दे पर निभाएंगे. विपिन ने कहा, 'मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं उनके किरदार को ठीक ढंग से निभाऊं, ताकि जब ऑडियंस उसे देखे तो उन्हें ये नहीं लगे कि मैं उनकी नकल कर रहा हूं या जबरदस्ती निभाने की कोशिश करा हूं.'
विपिन ने अपने एक्टिंग करियर में दीपेश के दो बड़े पॉपुलर किरदारों को निभाया है. उन्होंने खुलासा किया है कि वो कभी असल में दीपेश से उनके जीते जी नहीं मिल पाए हैं. विपिन ने बताया, 'ये काफी अजीब है लेकिन मैं उनसे कभी मिल नहीं पाया. मगर अब मैं दो ऐसे किरदार निभा रहा हूं जिसे सबसे पहले उन्होंने ही प्ले किया था.'
बात करें दीपेश भान की, तो 23 जुलाई 2022 के दिन एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया. वो एक रोज क्रिकेट खेल रहे थे, और इसी दौरान वो बेहोश होकर गिर गए. उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स द्वारा मृत घोषित किया गया था.