खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद विवादों में आ गए हैं. साउथ अफ्रीका से मुंबई वापस लौट वरुण सूद शनिवार को मुंबई में स्पॉट किया गया था. वरुण बाइक पर बैठे थे और उनकी यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. असल में विदेश से वापस आने के बाद वरुण सूद क्वारंटीन कर रहे हैं ऐसे उनकी तस्वीरें देखकर सवाल उठने लगे. अब इसे लेकर वरुण सूद ने सफाई दी है.
वरुण ने दी सफाई
ई टाइम्स से बात करते हुए वरुण सूद ने बताया कि वह दवाई लेने गए थे. वरुण ने यह भी कहा कि बहुत से लोग सोच रहे हैं कि वह जिम गए थे. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेडिकल शॉप उनकी बिल्डिंग के ठीक बाहर ही है.
क्वारंटीन में हैं स्टार्स
बता दें कि पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट्स को इंस्टीटूशनल क्वारंटीन में रखा गया है. सिर्फ वरुण सूद और राहुल वैद्य को घर पर क्वारंटीन करने की इजाजत मिली थी. हालांकि बीएमसी अधिकारीयों के अनुसार किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. वरुण सूद कोरोना वैक्सीन लेने चुके हैं और इसलिए उन्हें घर पर क्वारंटीन करने की इजाजत मिली थी.
स्टंट के दौरान लगी चोट
मालून हो कि कुछ समय पहले खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग पर एक स्टंट के दौरान वरुण सूद को चोट भी लगी थी. ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी थी. वरुण के वापस आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया था. साथ ही दिव्या एयरपोर्ट पर उन्हें लेने भी पहुंची थीं.