scorecardresearch
 

Anupamaa written update 17 december: मालविका-अनुज को गले लगता देख शाह हाउस को लगा शॉक

शो में मालविका की एंट्री अब हो चुकी है. वनराज की नई बिजनेस पार्टनर और अनुज के साथ मालविका के रिश्ते को देखकर शाह हाउस और अनुपमा को शॉक लगता हैं.

Advertisement
X
Anupamaa written update 17 december: Malvika  और Anuj को गले लगता देख शाह हाउस को लगा शॉक, कन्फ्यूस्ड हुईं Anupaa
Anupamaa written update 17 december: Malvika और Anuj को गले लगता देख शाह हाउस को लगा शॉक, कन्फ्यूस्ड हुईं Anupaa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालविका वनराज बिजनेस पार्टनर
  • अनुपमा को हुई जलन
  • काव्या को लगा शॉक

Anupamaa written update 17 december: आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और शाह फैमिली के पार्टी में पहुंचने से होती है. अभी तक किसी को भी नहीं पता कि वनराज का इस पार्टी के पीछे प्लान क्या है. अनुपमा अनुज से दवाइयों के लिए पूछती हैं. दवाई न लेने के लिए अनुज को डांट भी पड़ती है. उसके बाद अनुज कहते है मुझे ऐसा लग रहा है अब में सिंगल नही रहा वहीं अनुपमा शर्माने लगती हैं अनुपमा कॉल कट करती हैं सामने से काव्या आ जाती हैं. 

और कहती है मुझे इस पार्टी के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वनराज ने इतनी बड़ी पार्टी कैसे प्लान की. वनराज पार्टी में पहुंचते हैं. बापूजी पार्टी की वजह पूछते है तो वह थोड़ी देर इंतजार करने को कहते हैं.

वनराज का ऐसा रूप देखकर लगा शॉक

वनराज खूब सारी लड़कियों के बीच डांस करने लग जाते हैं और उनका यह रूप देखकर काव्या और अनुपमा दोनों को शॉक हो जाते हैं. फिर अचानक लाइट बंद हो जाती हैं और वामिका का लोगो दिखने लगता है. उसके बाद मालविका स्टेज पर आती हैं और वनराज उन्हे इंट्रोड्यूस करते है लेकिन दोनों को हग करता देख काव्या दंग रह जाती है.

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Ayushmann Khurrana, बोले- मैं उनसे प्रेरित हूं

लेकिन इससे बड़ा शॉक फैमिली को तब लगता है जब मालविका अनुज की तरफ भागी भागी आती हैं और उन्हें कस के गले लगा लेती हैं. मालविका जीके से भी मिलती हैं और अनुज उनके लिए एक कविता भी कहते हैं.

Advertisement

कल एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका और अनुज साथ में डांस करते है और मालविका का अनुपमा से मिलन भी होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement