Anupamaa written update 17 december: आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और शाह फैमिली के पार्टी में पहुंचने से होती है. अभी तक किसी को भी नहीं पता कि वनराज का इस पार्टी के पीछे प्लान क्या है. अनुपमा अनुज से दवाइयों के लिए पूछती हैं. दवाई न लेने के लिए अनुज को डांट भी पड़ती है. उसके बाद अनुज कहते है मुझे ऐसा लग रहा है अब में सिंगल नही रहा वहीं अनुपमा शर्माने लगती हैं अनुपमा कॉल कट करती हैं सामने से काव्या आ जाती हैं.
और कहती है मुझे इस पार्टी के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वनराज ने इतनी बड़ी पार्टी कैसे प्लान की. वनराज पार्टी में पहुंचते हैं. बापूजी पार्टी की वजह पूछते है तो वह थोड़ी देर इंतजार करने को कहते हैं.
वनराज का ऐसा रूप देखकर लगा शॉक
वनराज खूब सारी लड़कियों के बीच डांस करने लग जाते हैं और उनका यह रूप देखकर काव्या और अनुपमा दोनों को शॉक हो जाते हैं. फिर अचानक लाइट बंद हो जाती हैं और वामिका का लोगो दिखने लगता है. उसके बाद मालविका स्टेज पर आती हैं और वनराज उन्हे इंट्रोड्यूस करते है लेकिन दोनों को हग करता देख काव्या दंग रह जाती है.
लेकिन इससे बड़ा शॉक फैमिली को तब लगता है जब मालविका अनुज की तरफ भागी भागी आती हैं और उन्हें कस के गले लगा लेती हैं. मालविका जीके से भी मिलती हैं और अनुज उनके लिए एक कविता भी कहते हैं.
कल एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका और अनुज साथ में डांस करते है और मालविका का अनुपमा से मिलन भी होने वाला है.