Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर की मौत से एक्ट्रेस का परिवार गहरे सदमे में है. माता-पिता को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी लाडली बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. वैशाली के घर में उनकी शादी की शहनाइयां बजने वाली थीं, लेकिन अफसोस आज एक्ट्रेस के घर में सन्नाटा छा गया है. वैशाली के माता-पिता अपनी बेटी की मौत से टूट गए हैं और उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
राहुल की वजह से दी वैशाली ने जान
वैशाली ने अपनी शादी से 4 दिन पहले आत्महत्या करके जान दे दी. एक्ट्रेस को ये कदम उठाने के लिए उनके पड़ोसी और एक्स राहुल नवलानी ने मजबूर किया. इसलिए वैशाली का परिवार चाहता है कि उनकी बेटी की जान लेने वाले राहुल और उसकी पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, क्योंकि राहुल की पत्नी दिशा भी उसके साथ मिली हुई थी.
वैशाली ने मां को बताई थी राहुल की सच्चाई
वैशाली ठक्कर ने राहुल के बारे में अपनी मां को भी बताया था और कहा था कि वो बहुत खतरनाक है. अब मीडिया को दिए इंटरव्यू में वैशाली की मां ने राहुल के बारे में कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस की मां ने बताया- वैशाली ने कहा था, मम्मी वो मुझे ढाई साल से परेशान कर रहा है. मैं नहीं बताना चाहती थी, क्योंकि आप हार्ट की पेशेंट हो. मुझे लगा मैं ये सब संभाल लूंगी, लेकिन अब मैं थक चुकी हूं और अब आप इस समस्या को हल करो.
वैशाली ने राहुल के बारे में अपनी मां से ये भी कहा था- वो डर फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की तरह है. वो बाहर से दिखने में स्वीट है, लेकिन अंदर से बहुत खतरनाक है. उसको कोई नहीं जानता, सिर्फ मैं जानती हूं.
वैशाली की शादी नहीं होने देता था राहुल
वैशाली की मां ने यह भी बताया कि शादी से कुछ दिन पहले वैशाली ने मितेश के साथ फोटो स्टोरी शेयर की थी. यहीं से राहुल को मितेश के बारे में पता चला था. इसके बाद फिर राहुल ने मितेश को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था. ऐसे में मितेश कुमार गौर, जिससे वैशाली की सगाई हुई थी, वो आखिरी वक्त में पीछे हटने लगा था. मितेश को शादी की रस्मों के लिए इंदौर आना था, लेकिन वो बहाने बनाने लगा.
ये दूसरी बार था, जब राहुल की वजह से वैशाली का रिश्ता टूट रहा था. इससे पहले भी राहुल की वजह से वैशाली की एक सगाई टूट चुकी थी और अब उसी राहुल की वजह से वैशाली की शादी भी टूटने की कगार पर थी. ऐसे में राहुल की हरकतों से तंग आकर वैशाली ने आत्महत्या करके मौत को गले लगा लिया.
एक्ट्रेस की मां ने वैशाली और मितेश गौर के कोर्ट मैरिज के पेपर भी दिखाए, दोनों की 20 अक्टूबर को इंदौर कोर्ट में शादी होने वाली थी. लेकिन अफसोस शादी के बंधन में बंधने से पहले ही वैशाली ने सुसाइड कर लिया.
इस पूरे मामले में राहुल की पत्नी दिशा भी उसका साथ दे रही थी. पति-पत्नी मिलकर वैशाली को लंबे समय से मेंटली टॉर्चर कर रहे थे. वैशाली की मौत के बाद से ही राहुल और उसका पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है. अब देखते हैं वैशाली की मौत का केस आगे क्या मोड़ लेता है.