scorecardresearch
 

जब उर्फी जावेद की ड्रेस से ज्यादा 'बोल्ड' निकले उनके ओपिनियन, इन 5 बड़े विवादों पर कही बहुत मैच्योर बात

उर्फी जावेद को जनता उनके डिफरेंट फैशन के लिए जानती है. लोगों का सारा ध्यान उनके यूनिक आउटफिट पर ही ठहरा रहता है. लेकिन उर्फी ने समय-समय पर ये भी साबित करके दिखाया है कि वो बस एक फोटोशूट करवाने वाली मॉडल और अजब-गजब ड्रेस पहनने वाली 'बिंबो' नहीं हैं. जब बात ओपिनियन रखने हो तब वो अपने शब्द भी 'बोल्ड' होकर चुनती हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद इस समय इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाकी के लिए मशहूर हुईं उर्फी, टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा काफी समय से हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. फिर वो बिग बॉस ओटीटी में आई. लेकिन कई बड़े सीरियल में काम करने और सबसे विवादित रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद भी उर्फी जावेद को पॉपुलैरिटी नहीं मिली.

फिर उन्होंने अपना नया आइडिया ईजाद किया. ऐसा आइडिया जिसके बारे में शायद कई लोगों ने सोचा होगा, लेकिन उसकी तरफ कदम बढ़ाने की हिम्मत सिर्फ उर्फी ने की. ये आइडिया था अतरंगी और बेहद रिस्की आउट्फिट पहनने का. छोटे पर्दे पर काफी समय तक दिखने के बाद उर्फी को उनके डिफरेंट कपड़ों की वजह से सभी ने नोटिस किया.

उर्फी जावेद का फंडा साफ है... जब जनता ने दुनिया की नजरों में आने का, पॉपुलरिटी का एक जरिया दिखाया है तो उसका फायदा क्यों ना उठाया जाए! आज ऐसा कोई पैपराजी अकाउंट नहीं है जो उर्फी की फोटोज या वीडियो शेयर ना करता हो. उर्फी एयरपोर्ट पर हों या मुंबई की सड़कों पर फोटोग्राफर एक तस्वीर के लिए उनके आगे लाइन लगाए मिलते हैं. उनके कपड़ों को भले ही ट्रोल किया जाता हो, उन्हें ढेरों खरी-खोटी क्यों ना सुनाई जाती हो, लेकिन उर्फी जावेद को इग्नोर बिल्कुल नहीं किया जा सकता.

Advertisement

लेकिन ये उर्फी जावेद का सिर्फ एक पहलू है. जो लोग अपनी तस्वीरों, आउटफिट और फैशन वगैरह की वजह से चर्चा में रहते हैं, उन्हें लेकर बहुत जल्दी ये परसेप्शन बन जाता है कि वो सोचने-समझने के मामले में निल बटे सन्नाटा हैं. उर्फी के मामले में भी ऐसा ही हुआ. लेकिन उर्फी ने समय-समय पर ये भी साबित करके दिखाया है कि वो बस एक फोटोशूट करवाने वाली मॉडल और अजब-गजब ड्रेस पहनने वाली 'बिंबो' नहीं हैं. उर्फी दुनिया को देखती, समझती हैं और सही मौका आने पर अपने ख्याल शेयर भी करती हैं.

कई बार ऐसा हुआ है जब उर्फी ने इंडस्ट्री, सोसाइटी या सोशल मीडिया पर चल रहे किसी गलत चीज के खिलाफ अपनी राय जमकर रखी है. और कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि उर्फी की राय बहुतेरे 'समझदार' माने आने वाले लोगों से बेहतर निकली है. वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार बात करती आई हैं. रेप और महिलाओं के खिलाफ होने वाली वायलेंस पर उनका स्ट्रॉन्ग रिएक्शन अक्सर देखने मिलता है. इसके अलावा भी उन्होंने कई बार जानदार स्टेटमेंट दीं जो उनके आउटफिट से भी ज्यादा 'बोल्ड' कही जा सकती हैं. आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं. 

सुष्मिता सेन 

आईपीएल के फाउंडर और बिजनसमैन ललित मोदी को सुष्मिता सेन डेट कर रही थीं. इस बात का खुलासा खुद ललित ने किया था. कपल की वेकेशन फोटोज सामने आने के बाद सुष्मिता सेन को सोशल मीडिया यूजर्स धड़ल्ले से ट्रोल कर रहे थे. यहां तक कि कुछ ने तो उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक बता दिया था. तब प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के अलावा उर्फी भी सुष्मिता सेन के सपोर्ट में आगे आई थीं.

Advertisement

उर्फी जावेद ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. साथ ही उन्होंने समाज की सोच पर सवाल भी उठाए थे. जहां सोशल मीडिया पर कई पढ़े-लिखे समझे जाने वाले लोग इस सुष्मिता के पर्सनल मामले पर चटखारे ले रहे थे, वहीं उर्फी की राय इस मामले पर बहुत मैच्योर थी. उन्होंने कहा, 'सुष्मिता सेन पहले से ही एक अमीर महिला हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर क्यों कह रहे हैं. वो एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर हैं. मैंने ऐसा किसी पुरुषों के साथ होते नहीं देखा. अगर कोई पुरुष अपने से ज्यादा अमीर महिला को डेट करना शुरू कर दे तो कोई कुछ नहीं कहेगा. महिलाओं को तुरंत गोल्ड डिगर का टैग दे दिया जाता है. ट्रोल्स कुछ भी कहते हैं. ये कई साल से होता आ रहा है महिलाएं सॉफ्ट टारगेट बन जाती हैं.'

अंजली अरोड़ा 

कुछ समय पहले रियलिटी शो लॉक अप की कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा एक लीक हुए फेक एमएमएस वीडियो को लेकर चर्चा में थीं. इस दौरान उन्हें ट्रोल्स और शेमिंग का सामना करना पड़ रहा था. तब उर्फी जावेद ने अंजलि अरोड़ा को सपोर्ट किया था. उर्फी ने कहा था कि अगर लीक हुए एमएमएस वीडियो में अंजलि अरोड़ा हैं भी, तो वो ये नहीं चाहेंगी कि उनका वीडियो पब्लिक में आए. अगर उन्होंने ऐसा किया भी है या फिर कोई लड़की मास्टरबेट या सेक्स करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करती है और अगर वो वीडियो लीक हो जाता है, तब भी वो लड़की एक विक्टिम ही होती है. 

Advertisement

अंजलि अरोड़ा को सपोर्ट करते हुए उर्फी जावेद ने ये भी कहा था कि फेक एमएमएस वीडियो की वजह से अंजलि को बहुत कुछ सहना पड़ा होगा. ऐसी सिचुएशन से डील करना काफी मुश्किल होता है. अगर आपके प्राइवेट फोटोज या वीडियोज लीक हो जाते हैं तो लोग लगातार आपको ट्रोल करते हैं. 

रणवीर सिंह 

बॉलीवुड का एनर्जी बॉम्ब कहे जाने वाले स्टार रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट तो आपको याद होगा. पेपर मैगजीन के लिए रणवीर ने ये फोटोशूट करवाया था और इसपर इतना बाद हंगामा खड़ा हो गया था जिसकी कोई सीमा ही नहीं है. रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई थी. और तो और उनके साथ यूजर्स ने दीपिका पादुकोण को भी खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया था.

रणवीर के सपोर्ट में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, आमिर खान संग कई बॉलीवुड सेलेब्स उतरे थे. इस सबके बीच उर्फी जावेद ने भी सामने आकर रणवीर सिंह को सपोर्ट किया था.

उस समय कई यूजर्स थे जो सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की बराबरी उर्फी जावेद के लुक से कर रहे थे. कुछ का कहना था कि अगर उर्फी जो मन चाहे और जैसा मन चाहे पहन सकती हैं तो रणवीर के न्यूड होने में क्या दिक्कत है. इसपर उर्फी ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. कुछ लोगों का कहना था कि रणवीर के न्यूड फोटोशूट से 'महिलाओं की भावनाएं' आहत हुई है. इसपर उर्फी ने कहा था कि जब महिलाएं ट्रोल हो रही होती हैं तो कोई उन्हें पूछता तक नहीं है. साथ ही उर्फी ने रणवीर के फोटोशूट को लेकर नैतिकता के ठेकेदारों से कहा था कि रणवीर को सही बताने के लिए लोगों को उनपर और उनके कपड़ों पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

आर्यन खान 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर फैंस को बड़ा झटका लगा था. आर्यन की गिरफ्तारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात थी. लगभग 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन को जमानत मिली और वो अपने घर वापिस लौट आए थे. आर्यन खान को लेकर कई बातें हुईं, कुछ सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया तो कई ने चुप्पी साधे रखी थी. उस वक्त उर्फी थीं जिन्होंने आर्यन को सपोर्ट किया और उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.

आर्यन के एनसीबी की कस्टडी में जाने के बाद उर्फी ने कहा था, 'उन्हें इस ट्रॉमा से बाहर आने में काफी समय लगेगा. कोर्ट के निर्णय से पहले ही लोगों ने उन्हें बातें सुनाना शुरू कर दिया है क्योंकि वह एक फेमस पिता के बेटे हैं. हम रेपिस्ट और हत्यारों को लेकर इतना गुस्सा क्यों नहीं दिखाते? एक्टर्स के पीछे क्यों जल्दी से पड़ जाते हैं.' सोशल मीडिया पर आर्यन मामले में रोजाना बयानबाजी कर रहे बहुत से सेलेब्स की बातों से तुलना कर के आप आराम से समझ सकते हैं कि उर्फी ने कितनी समझदारी भरी बात की थी.  

साजिद खान 

बिग बॉस 16 में जब से डायरेक्टर साजिद खान आए हैं तभी से सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है. साजिद खान पर #MeToo मूवमेंट के दौरान 9 लड़कियों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. काफी समय तक गायब रहने के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें दूसरा मौका दिया है. इस बात से उर्फी जावेद बिल्कुल खुश नहीं हैं.

Advertisement

साजिद खान को शहनाज गिल और कश्मीरा शाह ने सपोर्ट किया था. इसपर उर्फी ने उन्हें खरी-खरी सुनाई थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था, 'बिग बॉस आपने ऐसा क्यों किया? जब आप एक सेक्शुअल प्रेडटर को सपोर्ट करते हो, इसका मतलब होता है कि आप उसे कह रहे हो कि उसने जो भी किया वो सही था. इन मर्दों को ये जानने की जरूरत है कि ये सब ठीक नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा था, 'सेक्शुअल प्रिडेटर के साथ काम करना बंद करो. ये विवाद की बात नहीं है, बल्कि शर्म की बात है. साजिद ने जो किया उसके लिए उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी. सोचो जिन लड़कियों का शोषण उन्होंने किया वो कैसा महसूस करती होंगी? कॉन्ट्रोवर्सी के लिए आप हर चीज थोड़े ही सपोर्ट करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement