scorecardresearch
 

ब्लैक ब्रा और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Urfi Javed ने किया रैंप वॉक, यूजर्स बोले- बेचारी के पास कपड़े नहीं हैं

उर्फी जावेद का यह वीडियो देखकर यूजर्स जमकर ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेचारी के पास कपड़े नहीं हैं. कटे-फटे कपड़े पहन रही है. मुझे इन्हें देखकर आंसू आ रहे हैं."

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं उर्फी
  • शेयर किया ब्रा और स्कर्ट में वीडियो
  • यूजर्स बोले- कुछ भी पहनती है यह

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपना पैर जमाने की कोशिश में जुटी हैं. फैन्स और फॉलोअर्स को वह हर रोज फोटोज और वीडियोज से ट्रीट देती हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका स्टाइल देखकर फैन्स का सिर चकरा गया है. कई तो उर्फी जावेद को ट्रोल भी करने लगे हैं. 

उर्फी ने शेयर किया नया वीडियो
वीडियो में उर्फी जावेद ने ब्लैक ब्रा पहनी है, जिसकी डोरी गले में बंधी हुई है. स्कर्ट की बात करें तो फ्रंट से इसमें थाइज तक दो कट लगे हैं. जैसे ही उर्फी सामने की ओर रैंप वॉक करती हैं, वैसे ही हवा की वजह से उनकी स्कर्ट पीछे की ओर उड़ती है. सिल्वर हाई हील्स के साथ उर्फी जावेद ने अपना यह लुक कैरी किया है. गले में जंक जूलरी पहनी है. बालों को बांधकर न्यूड मेकअप किया हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी जावेद का यह वीडियो देखकर यूजर्स जमकर ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेचारी के पास कपड़े नहीं हैं. कटे-फटे कपड़े पहन रही है. मुझे इन्हें देखकर आंसू आ रहे हैं."

एक और यूजर ने लिखा, "पता नहीं क्या-क्या पहनती रहती है. इसके पास न दिमाग है और न ही स्टाइलिंग." ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आई हों. 

Advertisement

हाई हील्स में गिरते-गिरते बचीं Urfi Javed, यूजर्स ने खींची टांग, बोले- पापा की परी पंख फड़फड़ाते हुए

कुछ दिनों पहले ही उर्फी का पंजाबी गाना 'हल चल' रिलीज हुआ है. इसके अलावा उर्फी को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर भी थिरकते हुए देखा गया था. अब उर्फी ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए एक और घोषणा की है. इनका सिंगर कुंवर संग नया सॉन्ग 'बेफिकरा' 24 फरवरी को रिलीज होने वाला है. इस गाने की शूटिंग अरमेनिया में हुई है. उर्फी का दिलकश अंदाज गाने में देखने लायक लग रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement