scorecardresearch
 

Urfi Javed traditional look: लहंगा चोली में उर्फी का देसी अंदाज, फैंस बोले- 'बहुत दिनों बाद अच्छी लग रही हो'

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर जब भी कुछ शेयर करती हैं कोहराम जरूर मचता है. मगर कभी-कभी उनका स्वीट नेचर भी फैंस को देखने को मिलता है. ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है और उनके आउटफिट की फैंस प्रशंसा कर रहे हैं. सिंपल लुक में वे अच्छी भी लग रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद का लुक हो रहा वायरल
  • इस बार फैंस को पसंद आ गया एक्ट्रेस का अंदाज

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और अपने अंदाज से लोगों को इंप्रेस करती हैं. मगर कई बार इस चक्कर में उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल्स से ऊब गई हैं और वे लोगों की सराहना चाहती हैं. तभी तो उन्होंने अपने आउटफिट में जरा सा चेंज किया है. इस चेंज की वजह से उन्हें फायदा ये हो रहा है कि जो लोग उन्हें आउटफिट के लिए ट्रोल करते थे अब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

उर्फी की अदा के दीवाने हुए फैंस 

हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे कढ़ाईदार लहंगा में हैं. व्हाइट कलर के आउटफिट पर शानदार डिजाइन हैं और उनका ये आउटफिट अपने आप में ही काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. वैसे इस आउटफिट में उर्फी भी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं. उनका अंदाज हमेशा से जरा अलग लग रहा है. हमेशा अपने छोटे कपड़ों या अजीब आउटफिट्स की वजह से ट्रोल होने वाली उर्फी सिंपल लुक में हैं और अपनी अदा से लोगों को कायल कर रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

वीडियो में उर्फी ने हल्का मेकअप भी किया हुआ है और वे वीडियो में पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में लंबी जुदाई का लेटेस्ट वर्जन बज रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मिलन दी कोई आस नहीं है.' फैंस भी उर्फी के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'पर्फेक्ट लुक'. एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'हॉट एंड फायर'. एक अन्य शख्स ने लिखा- 'बहुत दिनों बाद आप अच्छी लग रही हो.'

Advertisement

Shehnaaz Gill को याद आया बेपरवाह-बेफ्रिकी वाला बचपन, वायरल हुई क्यूट तस्वीर

ट्रोल्स से है गहरा नाता

उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में शिरकत की थी और तभी से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. शो से वे जल्दी ही बाहर हो गई थीं मगर उनका असली जलवा तो बाद में दिखाई दिया. एक-एक कर अपने आउटफिट्स से वे फैंस को चौंकाती गईं. मगर अधिकतर दफा अलग दिखने की वजह से उर्फी को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा. 

 

Advertisement
Advertisement