सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी अपने लुक्स के साथ जितने एक्सपेरिमेंट करती हैं, उतना शायद ही किसी को करते देखा गया हो. रिस्क लेने से भी उर्फी जावेद को डर नहीं लगता है. हालांकि, उनके लिए रिस्क कभी-कभी उनपर भारी भी पड़ जाते हैं. अब उर्फी ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर कर इसी का नजारा दिखाया है.
फैशन के चक्कर में उर्फी का हाल बुरा
कॉटन कैंडी से लेकर कपड़ों की कतरन, फूल पत्तों और जंजीर-तालों तक हर चीज को टॉप और ड्रेस बनाकर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पहन चुकी हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर अपने तीन मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी में उन्होंने कांच की बनी ड्रेस पहनी थी. तब उर्फी ने दिखाया था कि उस कांच की ड्रेस से उन्हें किसे चोट लगी. अब उन्होंने नई फोटोज शेयर कर बताया है कि किए जंजीर का बना टॉप पहने के बाद उनकी गर्दन का बुरा हाल हो गया.
जब उर्फी की गर्दन पर लगी चोट
कुछ समझ पहले उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने जंजीरों को क्रॉप टॉप के स्टाइल में बांधकर पहना था. यह भारी भरकम 'टॉप' पहले वह अदाएं दिखाती भी नजर आई थीं. उर्फी की गर्दन में जंजीरें थीं और उनमें कुछ ताले भी लटके हुए थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक नेटेड स्कर्ट पहनी थी. अब उर्फी ने नई फोटोज शेयर कर दिखाया है कि कैसे उनकी गर्दन पर इसकी वजह से बड़ा-सा निशान पड़ गया था.
'दीया और बाती' हम फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त
फोटो शेयर कर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) लिखती हैं, 'थ्रोबैक! राइट स्वाइप करके देखो आउटफिट पहनने से पहले और उसके बाद मेरा क्या हाल हुआ था.' उर्फी के हाल को देखकर उनके फैंस चौंक गए हैं. कई ने इमोजी के जरिए अपनी हैरानी जताई तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैम अपने आप को चोट दे दी आपने.'
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी
इससे पहले उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को ब्राउन कलर के आउटफिट में देखा गया था. उन्होंने स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी थी. अपने पैर में छोटे-से लिपस्टिक केस को बांधे उर्फी जावेद बारिश में बाहर निकली थीं. इस लुक की काफी खिल्ली उड़ी थी. उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 'एयरपोर्ट पर जाएं या कहीं और आपको क्या.' इसपर यूजर ने उन्हें खूब लताड़ा था.