scorecardresearch
 

रुपाली गांगुली के बाद अनुपमां की इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

तसनीम ने लिखा- मैं सभी को बताना चाहूंगी कि कुछ दिन पहले मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई. हालांकि, मैं इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ रही. जानती हूं कि इससे मैं इससे मजबूत होकर निकलूंगी. उन सभी से विनती है जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए अपना कोविड टेस्ट करा लें और खुद को क्वारनटीन कर लें.

Advertisement
X
तसनीम
तसनीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तसनीम नेरुरकर को हुआ कोरोना
  • अनुपमां में राखी दबे का किरदार निभा रहीं हैं एक्ट्रेस

देश के नंबर वन शो अनुपमां के फैंस के लिए एक और दुखी करने वाली खबर है. पिछले दिनों शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और आशीष मेहरोत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. अब एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर को भी कोरोना हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ ही एक नोट भी लिखा है.

तसनीम ने लिखा ये नोट
तसनीम ने लिखा- मैं सभी को बताना चाहूंगी कि कुछ दिन पहले मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई. हालांकि, मैं इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ रही. जानती हूं कि इससे मैं इससे मजबूत होकर निकलूंगी. उन सभी से विनती है जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए अपना कोविड टेस्ट करा लें और खुद को क्वारनटीन कर लें. फिजिकली बहुत जल्द आपसे मिलूंगी. लेकिन मैं वादा करती हूं कि अपनी कोविड जर्नी के अपडेट देती रहूंगी. ताकि लोग सीख सके कि इस दौरान मेरे साथ जो हुआ उससे. #covidpositive #keepusinyourprayers #rakhidave
 

मालूम हो कि शो में तसनीम किंजल की मां राखी दबे का रोल निभा रही हैं. वो अनुपमा की समधन बनी हैं. जब रुपाली गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई तो. शो में तसनीम का रोल बढ़ गया था. वो अनुपमा के घर आकर रहने लगी. शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो अनुपमा और वनराज इस वक्त पिकनिक पर गए हैं, जो कि कर्फ्यू की वजह से वहीं फंस गए हैं. 

Advertisement

इन स्टार्स को भी हुआ कोरोना
शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलानवत को भी कोरोना हो चुका है. अब पारस ठीक हैं. वहीं एक्टर आमिर खान, कार्तिक आर्यन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सतीश कौशिक जैसे स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement