scorecardresearch
 

छठी बार टीवी पर लौट रहा है बुनियाद

1947 के विभाजन पर बना लोकप्रिय सीरियल बुनियाद एक बार फिर से दूरदर्शन पर लौट रहा है. अगले गुरुवार से इसे देखने के लिए तैयार रहिएगा. यह छठा मौका होगा जब बुनियाद टीवी पर लौटेगा.

Advertisement
X

1947 के विभाजन पर बना लोकप्रिय सीरियल बुनियाद एक बार फिर से दूरदर्शन पर लौट रहा है. अगले गुरुवार से इसे देखने के लिए तैयार रहिएगा. यह छठा मौका होगा जब बुनियाद टीवी पर लौटेगा.

इस सीरियल के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर 20 जुलाई को एक बड़ी पार्टी दे रहे हैं. रमेश सिप्पी कहते हैं, 'यह एक क्लासिक है और जो भी लोग इसे देखेंगे वह पुराने दौर को फिर से याद कर सकेंगे. उम्मीद करता हूं कि इस बार युवा लोग भी इसे देखेंगे.'

इसके लिए बड़ी पार्टी के आयोजन का फैसला एकदम से हुआ है. सिप्पी बताते हैं, 'इसे एयर करने की डेट एकदम से आई है इसलिए हम ज्यादा तैयारियां नहीं कर सके. लेकिन हम अपनी ओर से बेस्ट करेंगे. मैं ग्रैंड पार्टीज करने के पक्ष में नहीं हूं लेकिन मुझे इस बार लग रहा है कि ऐसा कुछ होना चाहिए. शांति के दौर में भी विभाजन की बातें होती रहती हैं और लोगों को पुरानी बातें याद दिलाने का यह अच्छा तरीका है. यह बताने का कि हमारे लोगों ने इस दिन को हासिल करने के लिए क्या कुछ किया है.'

Advertisement
Advertisement