जब बात बदला लेने की आती है खून-खराबा, ढेर सारा ऐक्शन और दिल की धड़कनें रोक देने वाली सिक्वेंसेस की बात हमें ध्यान आती है. लेकिन इस सबसे अलग अब रिवेंज कॉमेडी देखेंगे.
इरोज इंटरनेशनल और मल्टी स्क्रीन मीडिया बजाते रहो नाम से रिवेंज कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. फिल्म में विनय पाठक, रणवीर शौरी और रवि किशन लीड में हैं. फिल्म के डायरेक्टर शशांत शाह हैं.
शशांत कहते हैं कि मुझे रिवेंज कॉमेडी का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. फिल्म की स्टारकास्ट तो बढ़िया है ही, इसके अलावा फिल्म की शूट के लिए दिल्ली का परफेक्ट बैकग्राउंड भी है.
वहीं, फिल्म की प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला कहती हैं कि हमने कई तरह कॉमेडी फिल्में देखी हैं. इस फिल्म की खासियत यही है कि यह हर सीन में आपको गुदगुदाती है. शशांत इससे पहले दसविदानिया और चलो दिल्ली बना चुके हैं.