scorecardresearch
 

श्रेनु पारीख का डिजिटल डेब्यू, डैमेज्ड 3 में निभाएंगी ऐसा किरदार

इस वेब सीरीज़ में किरदार के बारे में बताते हुए श्रेनु ने कहा- मैं अपने किरदार को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंटल रही हूं. इसमें भी आप लोग मेरा अलग ही रूप देखेंगे. ये तो मेरा पहला ओटीटी ब्रेक है तो मैंने बहुत ही ज़्यादा ध्यान से ये वेब सीरीज़ सेलेक्ट की है ताकि आगे की जर्नी मेरी ओटीटी प्लेटफार्म में अच्छी रहे.

Advertisement
X
श्रेनु पारीख
श्रेनु पारीख

सीरियल 'हवन', 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर', 'इश्कबाज़', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाली और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली श्रेनु पारीख अब डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं.

इस वेब सीरीज में नजर आएंगी श्रेनु

हंगामा प्ले की साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ 'डैमेज्ड सीजन 3' में श्रेनु पारीख नवोदित पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी. आजतक के साथ ख़ास बातचीत में श्रेनु पारीख ने बताया कि उन्होंने डैमेज्ड सीरीज़ के दोनों सीजन देखे हैं. उन्होंने कहा, "इस सीरीज़ के दोनों सीजन बहुत अच्छे गए हैं, मैंने खुद 2020 के लॉकडाउन में इसके दोनों सीजन देखे हैं. जब इस सीरीज़ का मुझे ऑफर आया तो मैंने सोचा एक बार ट्राय करना चाहिए और स्टोरी भी बहुत मज़ेदार लगी तो लॉकडाउन के बाद काम शुरू करने की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है."

वेब सीरीज में कैसा है श्रेनु का किरदार?

इस वेब सीरीज़ में किरदार के बारे में बताते हुए श्रेनु ने कहा, "मैं अपने किरदार को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंटल रही हूं. इसमें भी आप लोग मेरा अलग ही रूप देखेंगे. ये तो मेरा पहला ओटीटी ब्रेक है तो मैंने बहुत ही ज़्यादा ध्यान से ये वेब सीरीज़ सेलेक्ट की है ताकि आगे की जर्नी मेरी ओटीटी प्लेटफार्म में अच्छी रहे. किरदार की बात करूं तो मेरा किरदार साहसी (डेयरिंग) है. ज़्यादा बोल नहीं सकती किरदार के बारे में वरना मज़ा खराब हो जाएगा. मैं बस इतना कहूंगी कि निगेटिव रोल करने में भी बहुत मज़ा तब आता है जब उसका कोई एक मोटिव होता है. जैसे मेरा पिछले किरदार था सर्वगुण संपन्न में जाह्नवी का जो बदला लेने आई थी. वैसे वो अच्छी लड़की थी लेकिन उसके साथ ऐसी चीज़ें हुईं जिसने उसको बुरा बनने पर मजबूर कर दिया था, बाद में वो अच्छी भी हो गयी थी. डैमेज्ड में भी आप मेरे किरदार के अलग अलग शेड्स देखोगे. वो किरदार जाह्नवी के किरदार से तो बिल्कुल अलग है, यहां तक की जितने भी किरदार मैंने निभाए हैं उन सबसे अलग है. जैसा क‍ि मैंने कहा मैं एक्सपेरिमेंट करती रहती हूं, रिस्क भी लेती हूं, कभी रिस्क निशाने पर लग जाता है कभी नहीं लगता है."

Advertisement

कैसा रहा श्रेनु का शूटिंग एक्सपीरियंस?

श्रेनु पारीख ने वेब सीरीज़ की शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, "ओटीटी में आप पांच, दस या पंद्रह एपिसोड्स का शो करते हो जो बहुत ही मज़ेदार रहता है. डैमेज्ड के लिए मैंने बहुत सारे वर्कशॉप भी किए हैं. आपका लुक अलग होता है, अलग तरीके से शूट किया जाता है, ये सारी चीज़ें अलग हैं सीरियल की शूटिंग से. मुझे ये प्रोसेस बहुत अच्छा लगा और बहुत ही मज़ेदार लगा क्योंकि शूटिंग में लिमिटेड टाइम लगता है और आप सॉर्टेड हो जाते हो. साथ ही ऑडियंस भी डिवाइडेड है, टीवी की ऑडियंस अलग होती है और ओटीटी की ऑडियंस अलग. तो मैं अब सोंच रही हूं कि ओटीटी की ऑडियंस को भी अपना फैन बनाऊं." 


श्रेनु पारीख ने वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम तो रख दिया है लेकिन वेब सीरीज़ के बोल्ड सीन्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "नहीं, नहीं अभी तक मैं वहां तक नहीं पहुंच पाई हूं कि मैं वैसा कुछ कर पाऊं. कैरेक्टर की डिमांड है गाली गलौच वगैरह वो भी थोड़ा बहुत तो वो समझने योग्य है लेकिन स्मूच वगैरह मुझसे ना हो पायेगा. अभी तक ऐसे सीन्स करने के लिए मैं तैयार नहीं हुई हूं. सच कहूं तो मैंने अभी जस्ट एक सीरीज़ के लिए मना किया है जो बहुत ही अच्छे प्लेटफार्म के लिए थी. उन्होंने मुझे कहा की थोड़ी बहुत न्यूडिटी है, पर मैंने कहा थैंक्यू सो मच नहीं करना. एक आद सीन चलता है, इनफैक्ट सीरियल में भी कंज़्यूमेशन सीन होते हैं, आजकल तो टीवी कंटेंट भी थोड़ा बहुत हॉट हो गया है और हमने भी किया है लेकिन फिर भी ये इतना सब कुछ नहीं कर सकती."

Advertisement

वेब सीरीज़ डैमेज्ड सीजन 3 में श्रेनु पारीख के साथ-साथ अभिनेत्री आमना शरीफ भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज़ में आमना शरीफ हेड स्ट्रॉन्ग कॉप की भूमिका निभाएंगी. इससे पहले वो सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी के 2' में कोमोलिका का किरदार निभाते हुए नज़र आई थीं.   

 

Advertisement
Advertisement