scorecardresearch
 

दुबई फैशन शो में टीवी की बहू प्रेरणा, पहचान पाना हुआ मुश्किल

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने कसौटी जिंदगी में प्रेरणा का रोल प्ले कर सभी को अपना दीवाना बना दिया था. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस फिदा नजर आते हैं. एरिका हाल ही में दुबई में एक इंटरनेशनल इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आईं.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई में एरिका फर्नांडिस की रैंप वॉक
  • यूनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल प्ले कर सभी को अपना दीवाना बना दिया था. एरिका की खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं. एरिका फर्नांडिस हाल ही में दुबई में एक इंटरनेशनल इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आईं. इस इवेंट से एरिका की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके फैन क्लब पर भी इस रैंप वॉक के दौरान की फोटोज मौदूज हैं. एरिका की इन फोटोज की खास बात ये है कि इसमें छोटे पर्दे की डिवा को पहचान पाना मुश्किल लग रहा है. 

यूनिक आउटफिट्स में छाईं टीवी की प्रेरणा

तरह-तरह के आउटफिट्स में वे नजर आ रही हैं. कलरफुल आउटफिट्स में उन्होंने अपनी खूबसूरती का जो रंग बिखेरा है कि फैंस अवाक रह गए हैं. हर एक फोटो में वे खुद से जुदा लग रही हैं. उनका हर एक अंदाज आकर्षक लग रहा है. सबसे ज्यादा ध्यान इन फोटोज में जिस चीज पर जा रहा है वो हैं एरिका की हेयरस्टाइल. उन्होंने अपने हेयर ट्रिम कराए हैं और शोल्डर लेंथ तक रख लिए हैं. उन्होंने अपनी ये नई हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की है और खुले बालों में वे स्टनिंग लग रही हैं. 

 

कभी ब्लैक गाउन में वे रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं तो कभी ग्रीन कलर की प्रिंटेड हैवी ड्रेस में कहर ढा रही हैं. फैशन मैक्सिको, 2020 इवेंट में हर तरफ उन्हीं के चर्चे देखने को मिल रहे हैं. कुछ आउटफिट्स ऐसे भी हैं जिसमें उन्होंने अपने सिर को एक सफेद फूल के गुच्छे से कवर किया है जो किसी हैट सरीखा लग रहा है मगर उनके लुक को बढ़ियां कॉम्प्लिमेंट दे रहा है. शायद ही किसी भारतीय एक्ट्रेस को आपने एक दिन में ही इतने सारे आउटफिट्स में देखा होगा. ये किसी अजूबे से कम नहीं है. मगर जो भी हो एरिका का ये अंदाज लाजवाब है.

Advertisement

Kim Kardashian बनने चली हैं Urfi Javed, सी-थ्रू ड्रेस में आईं नजर, हो रहीं ट्रोल

2 सीरियल ने एरिका फर्नांडिस को बना दिया पॉपुलर

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक हिंदी फिल्म में भी काम किया है. 8 साल के करियर में वे 2 सारियल का हिस्सा रही हैं. मगर इन दो सीरियल ने ही उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया है. वे टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं. 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में अपने काम से उन्होंने खूब तारीफ बंटोरी है. अब इस फैशन शो में रैंप वॉक कर एक्ट्रेस ने बड़ी अभिनेत्रियों को सीधा चनौती दे दी है. शायद ही उनके इस यूनिक आउटफिट्स का जवाब किसी के पास हो. अगर कुछ है तो सिर्फ तारीफों के पुल.

 

Advertisement
Advertisement