छोटी सी उम्र में ढेर सारे सीरियल्स, फिल्में, वेब सीरीज और म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी एक्ट्रेस अश्नूर कौर इस साल 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाली थीं. बोर्ड एग्जाम के प्रेशर के चलते अश्नूर ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग फील्ड से दूरी भी बना ली थी. लेकिन सरकार ने इस साल बोर्ड एग्जाम कैंसल कर दिए हैं. खबर है कि 12वीं के बोर्ड का मूल्यांकन 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा और स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता के अनुसार नंबर दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसला पर अश्नूर कौर ने आजतक के साथ अपने राय शेयर की.
अश्नूर कौर कहती हैं कि ‘बोर्ड के एग्जाम तो कैंसल हो गए पर बच्चों के रिजल्ट का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा वो देखने वाली बात है और मुझे यकीन है कि सरकार इसके लिए भी जरूर कोई समझदारी भरा कदम उठाएगी ताकि किसी भी बच्चे के साथ नाइंसाफी ना हो’.
क्या हैं अश्नूर कौर के अपकमिंग प्रोजेक्ट?
अपकमिंग प्लान के बारे में बात करते हुए अश्नूर कौर कहती हैं कि मैं कथक की बेसिक शिक्षा ले चुकी हूं और अब मैं इसका फर्स्ट ईयर वाला कोर्स ज्वाइन करूंगी. दूसरा मैं काफी वक्त से गिटार भी सीखना चाहती थी मैं उसपर भी काम करूंगी. मैंने आजतक जितना भी काम किया था वो बतौर चाइल्ड आर्टिंस्ट और टीनएजर के तौर पर किया था लेकिन अब मैं आगे जो काम करना चाहती हूं वो एक बड़ी एक्टर के तौर पर करना चाहती हूं. तो मुझे उसके लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा
आगे की पढ़ाई पर बात करते हुए अश्नूर कौर ने बताया कि मैं इस बार कॉमर्स से बोर्ड के एग्जाम देने वाली थी लेकिन मैं आगे कॉमर्स नहीं पढ़ना चाहती हूं. मैं आगे या तो मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करूंगी या फिर डायरेक्शन की पढ़ाई करूंगी. मैं वहीं काम करना चाहती हूं जिसे लेकर मैं कॉन्फिडेंट हूं और मुझे लगता है कि मेरे लिए एक्टिंग के साथ यही दोनों काम सबसे सही रहेंगे.