टीवी पर कई एक्टर्स आकर अपनी जिंदगी को बदल लेते हैं. कोई अपने अच्छे हीरो-हिरोइन वाले रोल्स से लोगों का दिल जीत लेता है. तो कोई अपने नेगेटिव किरदार से लोगों के दिमाग में अपनी एक अलग इमेज बना लेता है. काफी एक्टर्स अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले टीवी में काम करते हैं. ऐसी ही एक शुरुआत एक्ट्रेस आशी सिंह ने भी की थी.
आशी सिंह ने की सास बहू बेटियां के साथ बात
हाल ही में आशी सिंह आईटीए अवॉर्ड्स में पहुंची थी, जहां उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से खास बातचीत की. आशी ने अपने सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' का जिक्र करते हुए कहा कि वो शो मेरे लिए काफी खास है. शो को बंद हुए काफी साल बीत गए हैं लेकिन आज भी लोग उसे काफी प्यार करते हैं. मैं जहां जाती हूं लोग मुझे कहते हैं कि उन्हें मेरा शो देखना पसंद है. तो बेशक कुछ भी जब इतना खास और अद्भुत आपके होता है तो वो हमेशा आपके दिल में रहता है.
देखें आशी सिंह के साथ सास बहू बेटियां की खास बातचीत:
आशी ने बातचीत में अपने आउटफिट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका आउटफिट डिजाइनर है. उन्होंने अपना मेकअप और बाल खुद ही सेट किए थे. उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में अपनी ड्रेस काफी पसंद आई है. आशी ने आगे अपने टीवी में अबतक के सफर और अपनी वापसी पर भी बात की.
आशी सिंह कर रहीं टीवी पर वापसी?
'मेरा अभी तक का सफर काफी अच्छा रहा. मैंने बहुत सारे अलग-अलग रोल्स किए और मैं चाहूंगी कि मुझे आगे भी कुछ अलग और अच्छा काम मिलता रहे. मुझे मालूम है कि मेरे पिछले शो मीत के बाद से अब तक थोड़ा लंबा इंतजार हो गया है. लेकिन मुझे अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिल पाया है जिसे सुनकर मुझे लगे कि बस यही करना है.'
आशी ने आगे बताया कि वो अब एक वेब सीरीज में दिखने वाली है जो दर्शकों को बहुत जल्द आएगी. आशी ने जाते-जाते आज तक चैनल की पूरी टीम को भी खूब सारी बधाइयां दी हैं. आज तक चैनल को आईटीए अवॉर्ड्स में बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला था.