scorecardresearch
 

करण सिंह ग्रोवर से लेकर तनाज ईरानी तक, कोरोना काल में ये एक्टर्स हुए शो से बाहर

ऐसा भी देखने को मिला है कि जब मेकर्स और स्टार्स के बीच अनबन हो जाने के कारण एक्टर को शो छोड़ना पड़ा. हालांकि, कोरोना क्राइसिस में स्टार्स के रिप्लेस होने की खबरें भी खूब आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर...

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर और तनाज ईरानी
करण सिंह ग्रोवर और तनाज ईरानी

टीवी शोज में एक्टर्स का रिप्लेस होना काफी नॉर्मल है. कई बार स्टार्स शोज छोड़ देते हैं, तो कई बार शो के प्लॉट चेंज हो जाने की वजह से स्टार्स को शो छोड़ना पड़ता है. ऐसा भी देखने को मिला है कि जब मेकर्स और स्टार्स के बीच अनबन हो जाने के कारण एक्टर को शो छोड़ना पड़ा. हालांकि, कोरोना क्राइसिस में स्टार्स के रिप्लेस होने की खबरें भी खूब आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर...

करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा कसौटी

एक्टर करण सिंह ग्रेवर ने कसौटी जिंदगी की ज्वॉइन किया था. वो शो में मिस्टर बजाज के रोल में थे. शो में उन्हें खूब पसंद किया गया.  हालांकि, उन्होंने बीच में ही शो छोड़ने का डिसिजन ले लिया था. जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो उन्होंने शो में वापसी भी नहीं की. इसके बाद करण पटेल ने शो में एंट्री ली. वो मिस्टर बजाज के रोल में दिखे.
   
एक्ट्रेस अवनीत कौर को शो अलादीन नाम तो सुना होगा से खूब नेम फेम मिला. लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शो फिर से शुरू हुआ तो एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया. उन्होंने हेल्थ ईश्यू के कारण भी ऐसा उन्होंने किया. वो महामारी के दौर में अपने सेहत के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती थी. इसके बाद शो में आशी सिंह उनके रोल में नजर आईं.  

Advertisement

नैना सिंह को पूजा बनर्जी ने किया रिप्लेस

शो कुमकुम भाग्य में नैना सिंह पूजा बनर्जी से रिप्लेस हुईं. एक इंटरव्यू में, नैना सिंह ने साझा किया कि उन्होंने अगस्त में नौकरी छोड़ दी थी, और अपना नोटिस पीरियड सर्व किया. काम फिर से शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही निर्माताओं ने घोषणा की कि वे एक नए रिया के तलाश में हैं. कुछ नामों पर गौर करने के बाद पूजा बनर्जी ने अभि और प्रज्ञा की बेटी की भूमिका निभाने के लिए शो में एंट्री ली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry)


16 साल की जन्नत जुबैर को जब किसिंग सीन देने को कहा, ऐसा था पिता का रिएक्शन

वहीं पूजा बनर्जी ने शो मां वैष्णों देवी छोड़ने के बाद परिधि शर्मा ने उनका किरदार संभाला. 

शो कुमकुम भाग्य में एक्ट्रेस शिखा सिंह को रेहाना पंडित ने रिप्लेस किया. शिखा सिंह ने बेटी को जन्म देने के बाद शो में कमबैक नहीं किया. तो मेकर्स ने रिहाना को इस रोल के लिए फाइनल कर दिया. 

चाइल्ड एक्टर्स हुए रिप्लेस

लॉकडाउन के बाद जब शो की शूटिंग फिर से शुरू हुई तो 10 साल से कम उम्र के बच्चों को शूटिंग की परमिशन नहीं थी. तो कई चाइल्ड स्टार्स को रिप्लेस किया गया. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी नायरा के बेटे को रिप्लेस किया गया. वहीं  शो पवित्रा भाग्य में वैष्णवी प्रजापति को रीवा अरोड़ा से रिप्लेस किया गया.

Advertisement

कब होगा वनराज-अनुपमा का तलाक? सुधांशु पांडे ने दिया बिल गेट्स ट्विस्ट

एक्ट्रेस तनाज ईरानी को भी शो में रिप्लेस किया गया. उन्होंने शो अपना टाइम भी आएगा से मेकर्स ने बिना बताए हटा दिया. इस निर्णय से उन्हें सदमा लगा.

शो अनुपमा में भी एक्ट्रेस अदिति को मदालसा शर्मा से रिप्लेस किया गया. अदिति शो में काव्या का रोल निभाने वाली थी. कुछ शूटिंग भी उन्होंने कर ली थी. लेकिन कोरोना को देखते हुए उन्होंने शो छोड़ दिया.

 

Advertisement
Advertisement